महिलाओं के अखंड सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक है तीजा तिहार-विमल चोपड़ा

महिलाओं के अखंड सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक है तीजा तिहार-विमल चोपड़ा

महासमुन्द - 22 अगस्त को ग्राम कोसरंगी स्थित एनसीसी रिसोर्ट  पारंपरिक लोकपर्व तीजा पोरा की विरासत को समारोह का स्वरूप देने छत्तीगढिया नेता,चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ,पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा के संयोजन में भाजपा महिला मोर्चा और विभिन्न संगठनों,सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं का तीज मिलन समारोह पारिवारिक माहौल में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ | महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू, महासमुंन्द विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिका ,नगरपालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी के भाजपा के सभी प्रमुख नेता कार्यक्रम में शामिल हुए | एनसीसी रिसोर्ट कोसरंगी में महिला माता बहनों के लिए आयोजित तीज मिलन समारोह में, कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता जितेंद्र साहू और भाजपा महिला नेत्री सुधा साहू, मीना वर्मा, उषा साहू ,उत्तरा प्रहरे ,शुभ्रा मनीष शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम में शामिल महिलाओं का उत्साह और मनोरंजक खेल की प्रतिभा का दृश्य काफी मनोरंजक रहा  तीजा तिहार के पूर्व आयोजित इस समारोह में शामिल महिलाओं की खुशियां देखते ही बन रही थी भाजपा के पदाधिकारियों ने तीज मिलन समारोह की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढिया संस्कृति और परंपरा के अनुसार तीजा तिहार के समय महिला माता बहने ससुराल से अपने  मायके में रहकर कठिन व्रत और विधिविधान से पूजा अर्चना कर अपने सुहाग और घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हुए इस त्यौहार को मनाती है  मायके जाने के पूर्व आज सभी यहा एक जगह पर मिलकर अपनी खुशियों और प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है  जो काफी सुखद अनुभूति है  घर परिवार के जिम्मेदारियों के बीच अपने लिए समय निकालकर अपनी प्रतिभा और कला को दिखाना एक यादगार पल है    समृद्ध,और प्रगतिशील छत्तीसगढ के सभी जनमानस को तीजा पोरा तिहार की सभी ने बधाई प्रेषित किया  तीज मिलन समारोह में महिलाओं के लिए  कई मनोरंजक खेल फुगड़ी, बिंदी सजाओ,मटका फोड़ के साथ नृत्य गीत संगीत का आयोजन भी हुआ जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया  खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमो में शामिल विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया  कार्यक्रम समापन पश्चात सभी के लिए प्रीतिभोज का आयोजन आयोजक मण्डल द्वारा रखा गया था  महिलाओं ने तीज मिलन कार्यक्रम को लेकर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी सामंजस्य, मेलजोल, सहयोग ,और अपनत्व का भाव बढ़ता है और भविष्य में ऐसे आयोजनों में हम सभी एकजुटता से सहभागी बनते रहेंगे | कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा पदाधिकारी सतपाल सिंघ पाली,हितेश चंद्राकर,महेंद्र जैन, सुजाता विश्वनाथन, प्रभा साहू, जनपद सदस्य निधि चंद्राकर, कल्पना सिन्हा,छाया चंद्राकर,उषा पाल, मधु यादव,हुसैना,भगवती करकसे,पर्षद सीता दोनडे कर,सुनैना ठाकुर,पीयूष साहू,गिरिजादास, चुनेश्वरि साहू, मैना ,सारिका ,मोहन साहू, पवन साहू,मुन्ना साहू -----सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिकगण उपस्थित थे 

Post a Comment

Previous Post Next Post