No title

 उपसरपंच मनोज कैवर्त 32 डिसमिल शासकीय भूमि को अतिक्रमण कर बनाया पक्का मकान जिलाध्यक्ष गोलू कैवर्त ने पद से हटाने के लिये कलेक्टर बलौदाबाजार से की मांग

बलौदाबाजार तहसील एवं पुलिस थाना लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा स्थित है।जंहा शासकीय भूमि करीब 32 डिसमिल जगह को दबंगई पूर्वक अवैध कब्जा कर गॉव के वर्तमान उपसरपंच मनोज पिता रामलाल कैवर्त ने पक्का मकान एवं बाड़ी बनाकर रह रहा है।जो पंचायती राज अधिनियमों के विपरीत है।अवैध कब्जा अकेले मनोज कैवर्त ने ही नहीं किया है बल्कि उनके इस कार्य में उनकी धर्म पत्नी बिसन बाई कैवर्त भी बराबर के सहयोगी हैं।मनोज कैवर्त एवं उनके पत्नी द्वारा किये गए अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई एवं उपसरपंच पद से बर्खास्तगी की मांग गोलू कैवर्त जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ बलौदाबाजार ने जिला कलेक्टर दीपक सोनी के समक्ष उपस्थित होकर किये गए हैं।कलेक्टर को शिकायत पत्र प्राप्त होते ही कलेक्टर ने तहसीलदार लवन को स्थल जांच पंचनामा रिपोर्ट पेश कर रिपोर्ट से अवगत कराने की निर्देश दिये थे।जिस पर तहसील लवन ने बिना देरी किये जांच के लिए हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर स्थल जांच सहित पंचनामा बनाकर तहसील में पेश करने के लिए कहा गया है।जिसका हल्का पटवारी पंकज कुमार चंद्रा ने बिना देरी किये जांच रिपोर्ट तहसील में पेश कर दिये गए हैं।जिसमें हल्का पटवारी पंकज चंद्रा ने गोलू कैवर्त को बताया कि मनोज कैवर्त एवं उसकी पत्नी सहित करीब32 डिसमिल शासकीय जगह को अवैध रूप से कब्जा कर मकान एवं बाड़ी बनाया गया है।जो जांच में पर प्रमाणित हुआ है।रिपोर्ट तहसील लवन में जमा हो गया है।वहीं नायाब तहसीलदार निशा वर्मा ने बताया कि स्थल जांच पंचनामा रिपोर्ट को अग्रिम कार्रवाई के लिए एस डी एम बलौदाबाजार को भेजेंगे।पंचायती राज अधिनियम की कार्रवाई  का अधिकार एस डी एम बलौदाबाजार ही करने के लिए बाध्य हैं।जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने पायनियर प्रेस को बताया कि गोलू कैवर्त जिलाध्यक्ष के आवेदन पत्र पर कार्रवाई के लिए तहसीलदार लवन को शिकायत दिनांक को भेजकर रिपोर्ट से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया हूँ।जो भी रिपोर्ट आएगा उसी तथ्यों पर नियमों के तहत कार्रवाई होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post