हेडसपाली मे शराबबंदी को लेकर चलाया गया नशा मुक्ति अभियान और किया गया शराबबंदी
आज दिनांक 31/08/2025 को ग्राम हेडसपाली ग्राम पंचायत बुटीपाली थाना बसना जिला महासमून्द छत्तीसगढ़ में सरपंच श्री रोहित साहू एवं ग्राम कोटवार श्याम कुमार चौहान, उपसरपंच सरोज साहू के उपस्थिति मे समस्त ग्राम वासीयों का सार्वजनीक बैठक रखा गया जिसमे नशा मुक्ति अभीयान चलाकर शराबबंदी का निर्णय लिया गया,कोई भी व्यक्ति ग्राम में शराब बनाता है या बेचता है तो 50 हजार रूपये दण्ड का प्रवधान रखा गया। दण्ड के साथ पुलीस प्रशासन को कार्यवाहीत हेतु सूचीत किया जायेगा। गाँव मे नीगरानी समीती का भी गठन किया
समस्त ग्राम वासीयो द्वारा पूर्ण होशो हवास में बीना नशा पानी खाये आज दिनांक को सर्व सहमति से नीर्णय लिया गया की आज से दारु नहीं बनायेंगे ना ही बेचेगे इस ग्राम के कोई भी व्यक्ती उलंघन करते हैं तो ग्राम के नीगरानी समीती द्वारा पकड़कर पुलीस प्रशासन के सुपुर्द कीया जावेगा, एवं ग्राम के निर्णय अनुसार दंडीत कीया जावेगा। एवं गांजा का भी विक्रय बंद कीया गया है
Tags
बसना

