डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से सावधान रहने जनता से अपील – साइबर वॉलिंटियर प्रभारी आशीष पटेल

 डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से सावधान रहने जनता से अपील – साइबर वॉलिंटियर प्रभारी आशीष पटेल

बलौदा बाजार

आज के समय में इंटरनेट हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसके साथ ही साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों को जागरूक करते हुए साइबर वॉलिंटियर प्रभारी आशीष पटेल ने कहा कि साइबर अपराधी नई-नई तरकीबें अपनाकर लोगों को फंसाते हैं, ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।साइबर अपराधों के प्रमुख तरीके

उन्होंने बताया कि अपराधी लोगों से ठगी करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। फिशिंग (Phishing): नकली ईमेल, लिंक या वेबसाइट बनाकर पासवर्ड और बैंक डिटेल चुराना।ऑनलाइन घोटाले (Online Scams): लुभावने ऑफर, नकली इनाम या निवेश योजनाओं के जरिए ठगी करना।मैलवेयर और वायरस हानिकारक सॉफ़्टवेयर डालकर मोबाइल और कंप्यूटर से निजी जानकारी निकालना।सोशल इंजीनियरिंग भावनात्मक अपील या झूठी कहानियों से जानकारी साझा करने पर मजबूर करना

पासवर्ड क्रैकिंग: कमजोर पासवर्ड का फायदा उठाकर अकाउंट हैक करना

कैसे करें बचाव

आशीष पटेल ने बताया कि थोड़ी-सी सतर्कता अपनाकर इनसे बचा जा सकता है  हमेशा मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें।जहाँ संभव हो, दो-कारक प्रमाणीकरण (2FA) अवश्य सक्षम करें।मोबाइल व कंप्यूटर में सुरक्षा सॉफ़्टवेयर व एंटीवायरस अपडेट रखें संदिग्ध ईमेल, लिंक या संदेश पर क्लिक न करें

 किसी भी स्थिति में बिना जांचे-परखे अपनी वित्तीय या निजी जानकारी साझा न करें

जनता से विशेष अपील

उन्होंने कहा कि –साइबर अपराधी आपके एक क्लिक की गलती का फायदा उठाते हैं। इसलिए जागरूक बनें और दूसरों को भी सतर्क करें। यदि आप किसी धोखाधड़ी का शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें।इस तरह की अपील और जागरूकता से समाज को साइबर ठगों से बचाया जा सकता है

Post a Comment

Previous Post Next Post