गड़बेड़ा में शिक्षक दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया

 भारत को समझना है तो ग्राम का भ्रमण करें - रूपनारायण सिन्हा

गड़बेड़ा में शिक्षक दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया

पिथौरा। समीपस्थ ग्राम गड़बेड़ा में "शिक्षक दिवस एवं समाज प्रमुख भेंट-मुलाकात" कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, मां भारती एवं ऊँ के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूपनारायण सिन्हा अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन, सभाध्यक्ष सरपंच श्रीमती बुंदावती नायक, विशिष्ट अतिथि देवेश निषाद अध्यक्ष नगर पंचायत पिथौरा, नीलकंठ साहू अध्यक्ष ग्रामीण मंडल पिथौरा, बोधीराम चौधरी खंड संघ चालक, जोगेन्दर सिंह बागबाहरा, नंदकुमार साहू विभाग समरसता प्रमुख, प्रेमसागर साहू खंड कार्यवाह, मोहित यादव उपसरपंच मंचासीन थे

मुख्य अतिथि रूपनारायण ने शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि भारत देश को समझना है तो ग्राम की ओर जाना पड़ेगा, शहरों में रहकर संभव नहीं है। उन्होंने सभा को देश, धर्म और समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें देश को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए कार्य करना पड़ेगा। संत कवि पवन दीवान की कविता को स्मरण करते हुए कहा कि यह भूमि राम, कृष्ण, गौतम बुद्ध, गांधी की भूमि है

उन्होंने ग्राम के जीवन को श्रेष्ठ जीवन माना जहां भाईचारे से लोग सुख-शांति पूर्वक रहते हैं, सुख-दुःख में एक-दूसरे का सहयोग करते हैं। कृषक है तो देश है, क्योंकि किसानों से ही देश का पालन-पोषण होता है। उन्होंने योग शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी को प्रेरित किया

उन्होंने देश को आजाद कराने वाले क्रांतिकारी सुभाषचंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, रामप्रसाद बिस्मिल के कार्यों का स्मरण कराया। गड़बेड़ा की विशेषताएं बताते हुए कहा कि यह ग्राम ऐतिहासिक ग्राम है जहां पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास, मोतीलाल वोरा का बचपन बीता है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए सभी शिक्षकों को देश उत्थान में योगदान करने हेतु प्रेरित किया

विशिष्ट अतिथि देवेश निषाद ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक उस कुम्हार की तरह हैं जो गीली मिट्टी से जैसे चाहे मूर्ति का रूप देते हैं, ठीक वैसे ही बच्चे मिट्टी के लोंदे के समान हैं, जिन्हें शिक्षक देश के लिए अच्छा नागरिक बना सकते हैं

सभा अध्यक्ष सरपंच श्रीमती बुंदावती ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ग्राम विकास समिति सदस्यों के साथ योग के विधिवत संचालन हेतु योग भवन के लिए मुख्य अतिथि को मांग सह अभिनंदन पत्र सौंपा। कार्यक्रम के लिए सभी का आभार माना

शिक्षा एवं योग शिक्षा पर कार्य करने वाले सभी शिक्षकों को गमछा, श्रीफल और लेखनी से अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया

इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनमें भगवान दास यादव, मोहित यादव, योग शिक्षक टीकाराम पटेल, व्याख्याता भानु प्रताप पटेल, व्याख्याता माधव लाल साहू, शिक्षक रामप्यारा मधुकर, नरेंद्र पटेल, सहदेव धृतलहरे, हरिश्चंद्र डडसेना, प्रधान पाठक डिगम लाल साहू, प्रधान पाठक रमेश कुमार पटेल, प्रधानाचार्य तेजूराम यादव, श्रीमती गिरजा साहू, श्रीमती निशा डडसेना, श्रीमती धरममती नायक, श्रीमती मीना पटेल, लक्ष्मी पटेल, आचार्या ईश्वरी साहू, कुशुमलता यादव, उमा महाजन, परमेश्वरी सिन्हा, झरना महाजन, दीक्षा पटेल, सहायक शिक्षक जितेंद्र कुमार पटेल, संतोष कुमार साहू, नेतराम पटेल, नंदकुमार साहू, प्रेमसागर साहू शामिल थे

सभी अतिथियों का सम्मान ग्राम की ओर से शाल, गमछा एवं श्रीफल भेंटकर किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम प्रांत प्रचारक रहे श्री शांतराम जी सराफ के निधन की सूचना मिलने पर मंच से ही मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मनमीत सिंह छाबड़ा, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमेश दीक्षित, प्रीतम कुमार साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष लोकनाथ नायक, पार्षद मन्नू ठाकुर, मनोज कुमार सिन्हा, सरपंच ठाकुर दिया, सुरेंद्र सिंह खनूजा, त्रिलोक सिंह आजमानी, पूर्व सरपंच नंदलाल नायक, गोवर्धन चंदाकर, अविनाश मित्तल, हितेश प्रधान, हनी गंभीर, निर्भय नायक, शंकर चंदाकर, लालाराम नाग, रामदास मानिकपुरी, परसराम साव, हीराराम साहू, मनमोहन जैन, बजरंग महाजन, एवन वस्त्रकार, मातृशक्ति से विश्वासा मानिकपुरी, होमेश्वरी साहू, शशिला महाजन, कविता निर्मलकर, दुलेश्वरी साहू, विजय यादव, बैसाखीन साहू, गंगा ध्रुव, जमुना यादव, अंजनी निर्मलकर, हिरौंदी यादव, शीला यादव एवं ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे

कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक डिगम लाल साहू एवं टीकाराम पटेल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post