बलौदा बाजार–भाटापारा आबकारी वृत्त की बड़ी कार्रवाई:
सहायक आबकारी अधिकारी जैलेश सिंह व उनकी टीम ने धर दबोचा
ग्राम दतान नाला पुल पर 110 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन सहित जब्त
बलौदा बाजार – भाटापारा आबकारी वृत्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा। जानकारी के अनुसार, ग्राम खैरी थाना पलारी निवासी आसकरण टंडन (पिता भावसिंह, उम्र 24 वर्ष) तथा दिलहरन (पिता राजकुमार, उम्र 20 वर्ष) को ग्राम दतान (ख) नाला पुल थाना लवन की ओर एक वाहन में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाया गया
आरोपी मोटर साइकल टीवीएस अपाचे (गाड़ी नंबर CG 22X9234) में 110 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब ले जा रहे थे। मौके पर आबकारी विभाग ने तत्काल छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन सहित शराब जब्त कर लिया।इस कार्रवाई के तहत आरोपियों पर धारा 34(2), 59क आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। विभाग ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई क्षेत्र में शराब तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आगे भी निगरानी बढ़ाई जाएगी
