पिथौरा ब्लॉक के ग्राम किशनपुर पंचायत के सचिव पुनीत राम सिन्हा को हटाने ग्रामवासी लामबंद

 पिथौरा ब्लॉक के ग्राम किशनपुर पंचायत के सचिव पुनीत राम सिन्हा को हटाने ग्रामवासी लामबंद

महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत किशनपुर के ग्रामीण पंचायत सचिव पुनीत राम सिन्हा को हटाने की मांग को लेकर लामबंद हो गए हैं। कलेक्टर को कई बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद कार्रवाई न होने से अब ग्रामीण आंदोलन की राह पर उतर आए हैं

ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव पुनीत राम सिन्हा की अस्थायी पदस्थापना पिछले 6 वर्षों से पंचायत किशनपुर में है, लेकिन उनकी उपस्थिति नगण्य रहती है। जिसके चलते ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है तथा शासन की योजनाओं का लाभ भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव की कार्यशैली संतोषजनक नहीं है

आवेदन में मांग की गई है कि किशनपुर पंचायत से श्री पुनीत राम सिन्हा को तत्काल हटाकर स्थायी सचिव की नियुक्ति की जाए। साथ ही वित्तीय वर्ष 2020 से 2025 तक पंचायत में संचालित विभिन्न कार्यों और योजनाओं में किए गए कुल ₹1,59,80,570 (एक करोड़ उनसठ लाख अस्सी हज़ार पांच सौ सत्तर रुपए) के भुगतान का भौतिक सत्यापन कराया जाए।

क्योंकि अधिकतर बिल अपने परिवार के नाम पर काटा गया है

प्रशासन की उदासीनता से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पिथौरा में रैली निकालकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सचिव को हटाकर स्थायी नियुक्ति नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन उग्र करते हुए चक्का जाम किया जाएगा


Post a Comment

Previous Post Next Post