ग्राम पंचायत गड़बेड़ा में विकासखण्ड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम आयोजित
पिथौरा - संचनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति गजभिये के मार्गदर्शन से छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर विकासखण्ड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम पंचायत गड़बेड़ा में दिनांक 17/09/2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया सर्व प्रथम भगवान धन्वंतरी की पूजा अर्चना किया इस बीच मंच पर ग्राम प्रमुख ग्राम के सरपंच श्री मति बुन्दाबाई नायक , उपसरपंच मोहित यादव , ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष लोकनाथ नायक, पंच बिमला घृतलाहरे , भगवान दास यादव , व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शिविर में आये सभी लाभार्थी ग्रामीण जन्य का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधी का वितरण किया गया। डॉक्टरों के द्वारा विशेष रूप से शिविर में आये सभी व्यक्तियों को आयुर्वेद को अपने जीवन में अपनाने व स्वस्थ जीवनशैली जीने के लिए प्रेरित किया गया।
इस शिविर में शिविर प्रभारी डॉ. खगेश साहू आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के द्वारा रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुष काढ़ा का वितरण कराया गया व साथ साथ प्रदर्शनी में लगी औषधी पौधा के फायदे के बारे में लोगों बताया गया और हर दिन हर घर में उपयोग ने आने वाली औषधी के बारे में बताया गया
इस निःशुल्क शिविर में 250 व्यक्ति को आयुष काढ़ा पिलाया गया, 35 व्यक्ति का हैमोग्लोबिन (H.B.), 110 व्यक्ति का B.P., व 70 से अधिक व्यक्ति का Sugar जाँच किया गया।
इस शिविर में डॉ. केशर दीवान(आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी), डॉ. देवलाता निषाद (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी), डॉ. नंदनी मिरि (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी), डॉ. योगेश्वर मनहर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी), श्री नरेश कुमार ध्रुव (फार्मासिस्ट), श्री राधेश्याम ठाकुर (फार्मासिस्ट), श्री प्रीतम दीवान (फार्मासिस्ट), श्री अशोक कुमार साहू (औषधालय सेवक), श्रीमती गुलापी पटेल(औषधालय सेवक),श्री ओमप्रकाश ध्रुव(अंशकालीन स्वच्छक) का विशेष योगदान रहा। इस शिविर में लोगों की भीड़ देखकर ऐसा प्रतीत हुआ जैसे लोगों का आयुर्वेद के प्रति रुझान बढ़ रहा है
