संवेदनशील एस पी भावना गुप्ता के निर्देश पर लवन थाना प्रभारी अमित पाटले एवं टीम ने गांजा तस्करों को दबोचा ,अपराधियों में हड़कंप
बलौदाबाजार- बलौदाबाजार जिला की संवेदनशील पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना लवन के वर्तमान प्रभारी अमित पाटले के कुशल एवं नेतृत्व में लवन पुलिस स्टॉफ ने असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों एवं लोगों के खिलाफ की धरपकड कार्यवाही* लगातार किये जा रहे हैं। जिससे अपराधियों की हौसले टूटता जा रहा है ।इसी क्रम में *19 सितंबर 2025 को थाना लवन की पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुम्हारी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री एवं तस्करी करने वाले 04 आरोपियों* को पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुम्हारी में पकडे गए *आरोपी केशव प्रसाद साहू एवं उसके घर का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी के पास सेलोटेप में पैक किया हुआ* अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले *गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 13.848 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया* जिसे विधिवत जप्त किया गया है। *उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹1,66,176 है
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी केशव प्रसाद साहू से गहन एवं विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसमें *अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं बिक्री करने वाले सप्लाई चैनल की कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस द्वारा मामले में कुल 04 आरोपियों को हिरासत* में लिया गया है। मामले में पुलिस द्वारा त्वरित *कार्यवाही कर ई एन डी से ई एन डी जांच एवं विवेचना करते हुए, अवैध मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करने वाले, उसे ग्राहकों तक पहुंचाने वाले एवं बिक्री करने वाले सहित 04 आरोपियों को पकड़ा* गया है। पकड़े गए आरोपियों में जिला बलांगीर उड़ीसा राज्य से गांजा की सप्लाई करने वाला आरोपी रोनू नाईक भी शामिल है। कि प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना लवन मे अपराध क्र. 370/2025 धारा 20B,29 NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है
आरोपियों के नाम
1. केशव प्रसाद साहू उम्र 31 साल निवासी ग्राम कुम्हारी थाना लवन
2. घनश्याम साव उम्र 37 वर्ष निवासी भैरोपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद
3. रोनू नाईक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जोगीमुण्डा थाना पटनागढ़ जिला बलांगीर उड़ीसा
4. अमित काटले पिता लखन काटले उम्र 33 वर्ष निवासी संबलपुर थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा
जप्ती
1. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 13.848 किलोग्राम गांजा कीमती ₹1,66,176
