बिग ब्रेकिंग खबर
बलौदाबाजार गिधौरी नेशनल हाईवे जाम, आशु क्रेशर खदान बन्द की मांग लेकर महिला पुरूष किये सड़क जाम
गोलू कैवर्त बलौदाबाजार-कसडोल विधानसभा के कसडोल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट गॉव की महिलाओं एवं पुरुषों की पूरी गॉव के लोग आशु क्रेशर खदान बन्द की मांग लेकर हजारों की संख्या में लोग नेशनल हाईवे बलौदाबाजार कसडोल गिधौरी मुख्य मार्ग को सुबह से ही जाम करके बैठ गए हैं।जिनको रोकने के लिए पूरा जिला पुलिस बल बलौदाबाजार सहित सभी थानों से बल चक्का जाम स्थल पर मौजूद हैं
Tags
* कसडोल *
