वर्षा न होने से किसानों की फसल संकट में सिंचाई पानी की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधी मंडल जनदर्शन में मिला कलेक्टर से
वर्षा न होने से किसानों की फसल संकट में है। सिंचाई पानी की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधी मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है- खेतों तक नहर और खासकर बड़ी नहरों के टेल एरिया में और सभी माइनर के टेल एरिया बीबीसी और एलबीसी नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण फसलें सूख रही है इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र में किसान नहरों से दूर स्थित खेतांे की हालत और बुरी है। वर्षा पर निर्भर रहते है और इस बार बारिश कम हुई है। इस स्थिति में नहर ही एकमात्र सहारा है लेकिन समय पर पानी न छोड़े जाने और पर्याप्त पानी का बहाव न होने के कारण खेती संकट में है।कुम्हारी टैंक से ग्राम-सुहेला तक नहर बन चुकी है लेकिन एग्रीमेंट नहीं हुआ है। सुहेला ग्रामीण क्षेत्र के आगे गुर्रा तक नहर ही नहीं है जिससे आगे ग्रामीण किसानों को पानी सिंचाई के लिए समस्या हो रही है। सुहेला के किसानों का अस्थाई एग्रीमेंट कर फसल बचाने के लिए पानी देना आवश्यक है। अतः निर्माण भूअर्जन संबंधित कठिनाईयों का दूर तत्काल करना आवश्यक है।
आपसे निवेदन है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश देकर शीघ्र ही एलबीसी और बीबीसी नहरों में नहर से पानी का प्रवाह बढ़ाया जाए फसलों की सिंचाई समय पर हो सके और सभी किसान कृषि कार्य सुचारू रूप से कर सकें। इसके साथ-साथ कुम्हारी जलाशय, कुकुरदी जलाशय और छुइहा जलाशय के सिंचित क्षेत्र में भी टेल के गांवों और खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।पानी न पहुंचने के कारण गांव वालों में आपस में विवाद की भी स्थिति निर्मित हो रही है जो कानून व्यवस्था पर संकट है।
सभी टेेल एरिया के गांवो और खेतों के साथ-साथ ग्राम-ठेलकी, खपरी, पुरान, दशरमा, पहंदा, रसेड़ा, रसेड़ी, मोहतरा, लटुवा, मेढ़, टोनाटार, कोईलारी, डमरू, भाठागांव आदि गांवों में सिंचाई जल संकट की स्थिति बेहद गंभीर है। ग्रामीणों को सिंचाई में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण भूअर्जन संबंधित कठिनाईयों का दूर तत्काल करें।
किसानों के सिंचाई पानी की समस्या को लेकर ग्राम-ठेलकी, खपरी, पुरान, दशरमा, पहंदा, रसेड़ा, रसेड़ी, मोहतरा,लटुवा, मेढ़, टोनाटार, कोईलारी, डमरू, भाठागांव की समस्या को लेकर आज कलेक्टर
जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधी मंडल में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के साथ-साथ बलौदाबाजार शहर मंडल अध्यक्ष गोल्डी मरैया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप पाण्डेय, बलौदाबाजार विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सोशल मिडिया मनीष साहू, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष करण सेन, एनएसयूआई ग्रामीण अध्यक्ष जनेन्द्र नायक, एनएसयूआई विधानसभा महासचिव जय सिंह ठाकुर, एनएसयूआई विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल नेगी, एनएसयूआई विधानसभा उपाध्यक्ष जय बघमार एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
