विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति का शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुवा सम्पन्
राम जानकी मंदिर चौक झलप में विश्व हिंदू परिषद,,दुर्गा वाहिनी , मातृ शक्ति के द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में जिला संयोजक धर्म जागरण श्री त्रिलोक शर्मा जी एवं पिथौरा प्रखंड मातृ शक्ति संयोजिका ममता शीतल मिश्रा दीदी शामिल हुई, सबसे पहले मां भवानी दुर्गा की आराधना कर वहां पर मौजूद शस्त्रों का विधि अनुष्ठान ढंग से पूजा अर्चना कर मा दुर्गा की आरती किया गया तत्पश्चात परंपराओं के अनुरूप सभी देवतुल्य अतिथियों का तिलक वंदन कर स्वागत सत्कार किया गया.. इनके पश्चात् प्रथम वक्ता के रूप में दीदी ममता शीतल मिश्रा को आमंत्रित किया गया. मिश्रा दीदी ने लव जिहाद और धर्मान्तरण जैसे गंभीर मुद्दों को प्रकाश मे लाया और हमारी बेटियों को इससे कैसे बचा जाए एवं धर्मांतरण जैसे मुद्दों से अपने परिवार को कैसे बचाया जाए इस पर बहुत ही सार्थक चर्चा उनके द्वारा की गई तत्पश्चात त्रिलोक शर्मा जी के द्वारा बेटियों से आग्रह किया गया कि धर्म और राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं होता हमें अपने सपनों के साथ-साथ धर्म रक्षा और रास्ट्र सुरक्षा के ऊपर सजग रहना होगा, शस्त्र पूजन क्यों आवश्यक है. भविष्य में हमें किन मॉपदडों के साथ राष्ट्र के लिए जीना है... राष्ट्र का बहुसंख्यक वर्ग होने के साथ सभी पंथ मजहब से किस तालमेल के साथ निर्वाह करना है इन विषयों पर दीदी द्वारा प्रकाश डाला गया ,उन्होंने विस्तार से सनातन एवं हिंदुत्व,अस्त्र एवं शस्त्र तथा शास्त्र का ज्ञान,राष्ट्र प्रथम की भावना समाज मे विकसित करना, वर्तमान परिवेश में लव जिहाद एवं धर्मांतरण के माध्यम से हो रही बच्चियों का अपहरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के माध्यम से राष्ट्र के अंदर लाखों बेटियों का गायब हो जाना इन आदि गंभीर विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये शस्त्र पूजन का पौराणिक महत्व उनके द्वारा बताया गया साथ ही साथ किस तरह शस्त्र पूजन से शक्ति विजय एवं सुरक्षा की भावना को हम जागृत कर सकते हैं.. इन सभी विषयों पर उनके द्वारा प्रकाश डालते हुए आज के कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई
सैकड़ो की संख्या में बेटियों ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भाग लिया एवं वक्ताओं द्वारा कही गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनकर अमल मे लाने की बात उनके द्वारा कही गई, जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । बजरंग दल जिला सहसंयोजक दुर्गेश यादव, महासमुंद प्रखंड ग्रामीण बजरंग दल सयोजक ऋषि ध्रुवंशी , ललिता अग्रवाल , प्रकाश पटेल , हेमंत पण्डा ,राजा अग्रवाल, राकेश साहू , बलविंदर सिंह सीटू सलूजा , शम्मी सलूजा ,कुलजीत सलूजा , भागीरथी मारखण्डे , अतुल गुप्ता , निर्भय नायक ,आलोक नायक , पातु सोनवानी , हर्षित साहू , पवन साहू ,रितेश ध्रुवंशी , एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे
