जिला पुलिस महासमुंद के द्वारा ऑपरेशन “NISCHAY” का संकल्प
महासमुंद पुलिस के द्वारा ऑपरेशन “NISCHAY” का संकल्प अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के निर्देशानुसार 38 टीम गठित कर 109 स्थानों पर दबिश देकर कुल 51 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई
N.I.S.C.H.A.Y – Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth & Society" अर्थात् - नारकोटिक्स पर नियंत्रण, सघन जांच व दंडात्मक कार्यवाही, अपराधो पर पूर्ण नियंत्रण व रोकथाम, पुलिस की निर्णायक कार्रवाई तथा युवाओं और समाज को सुरक्षित भविष्य देना है
आज दिनांक 19.09.2025 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के द्वारा "ऑपरेशन निश्चय" के तहत् ऐसे छोटे पैडलर्स जो गली मोहल्लों और छोटी दुकानों के माध्यम से नशे का व्यापार करते है तथा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीली दवाइयों के बिक्री एवं निर्माण तथा संदिग्ध गतिविधियो पर नजर रखकर उनके ऊपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में जिला पुलिस महासमुन्द के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा टीम गठित कर संयुक्त रूप से कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में
नारकोटिक एक्ट
NDPS act के मामले में कुल 11 प्रकरणों में 12 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया
NDPS एक्ट के तहत 25.650 कि0ग्रा0 अवैध गांजा एवं कैप्सूल ट्रामाडोल- टेबलेट- 24 नग जप्त किया गया
आबकारी एक्ट
आबकारी एक्ट के मामले में कुल 28 प्रकरणों में 28 व्यक्तियों से 280 लीटर शराब जप्त किया गया
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
11 संदेही व्यक्तियो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई
वारंट तामिली
गिरफ्तारी वारंट 10 एवं स्थायी वारंट 10 कुल 20 वारंटी तामिल किया गया
इस प्रकार आज के अभियान में 38 टीम के द्वारा 109 स्थानों में दबिश देकर NDPS एक्ट के 11 प्रकरणों मे 12 व्यक्ति से कुल 25.650 किलो ग्राम गांजा जप्त एवं 24 नग नशीली कैप्सूल जप्त किया गया तथा आबकारी एक्ट के 28 प्रकरणों में 28 व्यक्तियो से कुल 280.440 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 11 प्रकरणों में 11 व्यक्ति एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने एवं पिलाने पर 04 प्रकरण दर्ज किया गया है
