सरायपाली विकास खंड में आज सभी 107, पंचायत के सरपंचो का जनपद पंचायत में आज उग्र प्रदर्शन
जनपद पंचायत सरायपाली की सरपंच संघ की अहम बैठक आज नई मंडी प्रांगण सरायपाली में रखी गई थी, जिसमें सरायपाली क्षेत्र के सभी सरपंच उपस्थित थे। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें पंचायत की मूलभूत सुविधाएं भी शामिल थीं
सरपंचों ने बताया कि 6 महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक 15वें वित्त का पैसा नहीं आया है, जबकि नियम के अनुसार 16वां वितरण आना चाहिए। इस कारण सरपंचों को काफी परेशानी हो रही है और वे अपनी जेब से खर्च करके जमीनी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, जिससे कि प्रायः पंचायतों में प्रधानमंत्री नल जल योजना अधुरा पड़ा है जिससे सभी जनता को पेयजल का समस्या हो रही है जो कि सरपंचो को पेयजल का व्यवस्था करना पड़ रहा है
सरपंचों ने शासन से निवेदन किया है कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए, जो वर्तमान में बहुत कम है। उन्होंने बताया कि भूपेश बघेल सरकार में सरपंचों का मानदेय बढ़ाया गया था, लेकिन अब भाजपा सरकार में उन्हें उम्मीद है कि माननीय विष्णु देव साहब जी उनकी बात सुनेंगे और मानदेय कम से कम 10000 करेंगे
इसके अलावा, सरपंचों ने बताया कि पंचायती कार्य में नेताओं और ठेकेदारों के माध्यम से काम कराया जा रहा है, जिसमें वे डर के माहौल में हैं। उन्होंने मांग की है कि इस प्रक्रिया में बदलाव किया जाए और सरपंचों को भी इसमें शामिल किया जाए जिससे कि पंचायतो में सभी बड़े नेताओं व विभागीय अधिकारियों के द्वारा ठेकेदारो से कार्य करवाया जा रहा है जिससे दबे जुबान से सरपंच बहुत नाराज हैं लेकिन नेताओं के भय के कारण अपने व्यथा को बता नहीं रहें हैं, जिससे कि बहुत पंचायतों में ठेकेदार के द्वारा अधुरा व गुणवत्ता कि कमी कि भी बहुत शिकायत है
सरपंचों ने यह भी मांग की है कि राशन कार्ड और पेंशन योजना के पोर्टल जल्दी खोले जाएं, ताकि हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। सभी सरपंचों ने एकजुट होकर इन मुद्दों पर आवाज उठाई है और सरकार से मांग की है कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए
