लवन पुलिस की बड़ी कार्रवाई,ग्रो मनी इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, जेल दाखिल

 लवन पुलिस की बड़ी कार्रवाई,ग्रो मनी इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, जेल दाखिल

 गोलू कैवर्त बलौदाबाजार  -जिला बलौदाबाजार में संवेदनशील पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के पदस्थापना के बाद से लगातार अपराध जगत से जुड़े अपराधियों पर लगातार पुलिस लगाम कसते हुए अपराध की स्तर में गिरावट लाने में सराहनीय भूमिका निभा रहा है।आपको बता दें  संवेदनशील पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व डीएसपी सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय के कुशल मार्गदर्शन ,वर्तमान थाना प्रभारी अमित पाटले के कुशल नेतृत्व एवं सूझबूझ से ग्रो मनी इन्वेस्टमेंट के नाम से दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये धोखाधड़ी कर वसूली करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में लवन पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमित पाटले एवं उनके टीम की सराहनीय भूमिका है।प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल के बताए अनुसार लवन निवासी आरोपी विजय जायसवाल, संतोष जायसवाल एवं मनेन्द् जायसवाल ये तीनों व्यक्ति लोगों को ग्रो मनी इन्वेस्टमेंट के नाम से पैसा 25 माह में डबल करने का झांसा देकर करीब 16 लोगों से 5 करोड़ रुपए से भी अधिक वसूली कर धोखाधड़ी कर निवेशकों को बेवकूफ बनाते हुए आ रहे थे जिनके खिलाफ लवन (कारी)निवासी एक आवेदक के शिकायत पर उक्त तीनों आरोपियों सहित ग्रो मनी इन्वेस्टमेंट के संचालक उमेश पाठक के खिलाफ 27 नवम्बर2024 को अपराध दर्ज हुआ ।तब से तीनों आरोपी इधर उधर मुँह छिपाते पुलिस से भाग रहे थे लेकिन जैसे ही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता पदस्थापना बलौदाबाजार हुआ और लवन का प्रभार अमित पाटले के कंधों पर आया ,एस पी ने  बिना देरी किये थाना प्रभारी को गिरफ्तारी के निर्देश दिए और वैसे ही थाना प्रभारी अमित पाटले ,उनके टीम थाना लवन से ए एस आई सुरेंद्र सिंह , प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल,आरक्षक भूपेंद्र गुप्ता ने सघन जांच तलाशी अभियान चलाया तब सभी आरोपियों की लोकेशन ट्रेस से गिरफ्तारी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।सभी आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी 17 अक्टूबर2025 को किये गए हैं ,न्यायिक हिरासत में सभी आरोपी जिला जेल बलौदाबाजार दाखिल हो चुके हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post