भाजपा मंडल अध्यक्ष बसना नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में बूथ स्तरीय बैठक में विकास, सुरक्षा और संगठन सशक्तिकरण पर जोर

भाजपा मंडल अध्यक्ष बसना नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में बूथ स्तरीय बैठक में विकास, सुरक्षा और संगठन सशक्तिकरण पर जोर

महासमुंद/बसना :- ग्राम शीतलपुर 25अक्टूबर 2025 – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव जी एवं जिला अध्यक्ष श्री ऐतराम साहू जी के मार्गदर्शन में, मंडल अध्यक्ष बसना श्री नरेंद्र यादव जी के नेतृत्व में ग्राम शीतलपुर में भव्य बूथ स्तरीय बैठक आयोजित की गई

बैठक में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। जोश और उत्साह से भरे माहौल में नरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा की असली शक्ति उसका समर्पित कार्यकर्ता है। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और जन-जन तक सरकार की योजनाओं का संदेश पहुँचाने पर बल दिया

केंद्र सरकार की योजनाओं पर हुआ विस्तृत विमर्श

नरेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं को गरीब, किसान और महिला सशक्तिकरण का आधार बताया

उन्होंने देश की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक राफेल डील और पाकिस्तान पर भारत की निर्णायक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्र की गर्व की उपलब्धि बताया

राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा

राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार आमजन के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है

बैठक में विशेष रूप से महतारी वंदन योजना, चरण पादुका योजना, सरस्वती सायकल योजना, और मुख्यमंत्री कौशल विकास मिशन की चर्चा हुई

इन योजनाओं ने महिलाओं, छात्राओं और युवाओं को आत्मनिर्भरता व सशक्तिकरण की नई दिशा दी है

संगठन सशक्तिकरण का संकल्प

नरेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने, जनता से सतत संवाद बनाए रखने और पार्टी की विचारधारा को हर वर्ग तक पहुँचाने का आह्वान किया

मुख्य रूप से महामंत्री श्रीमती उर्मिला सरोज पटेल जी,दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता जगत जी मंडल मंत्री श्री अरुण स्वर्णकार जी,भाजपा वरिष्ठ नेता, लहराम कर्ष, सरपंच पति दिलीप अजगले, प्रेमलाल पोर्ट पिंकू यादव समारोह यादव मदन यादव नोहर सिंह सिदार नामदेव सिदार दिनेश बारिया सरजू भाई मेहता यादव रामप्रसाद साहू हम कुमार विश्वकर्मा राधे लाल बारीक मनोहर वैष्णव नंद गोपाल यादव एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post