बड़ी बिटिया शिवानी नायडू को स्वर्ण पदक सम्मान

 बड़ी बिटिया शिवानी नायडू को स्वर्ण पदक सम्मान

पिथौरा की होनहार बेटी शिवानी नायडू ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में शिवानी नायडू को बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया

यह सम्मान उन्हें 17 अक्टूबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रामेन डेका द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ तथा अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

शिवानी की इस उपलब्धि पर परिवारजनों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। पिता श्री चन्द्रशेखर नायडू, माता श्रीमती रीता नायडू, संरक्षक श्री बलराज नायडू, श्रीमती देवी नायडू, तथा दादा श्री हनुमंत राव नायडू ने इसे परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया

उन्होंने कहा कि शिवानी की मेहनत, लगन और अनुशासन ने पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। अब शिवानी उच्च शिक्षा के माध्यम से अनुसंधान क्षेत्र में आगे बढ़ने की इच्छा रखती हैं

पिथौरा क्षेत्र में भी शिवानी की इस सफलता को लेकर बधाइयों का तांता लगा है। लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसे क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताया

Post a Comment

Previous Post Next Post