राष्ट्रीय कूड़ो टूर्नामेंट सूरत गुजरात में महासमुंद की अनन्या प्रधान ने जीता कांस्य पदक

राष्ट्रीय कूड़ो टूर्नामेंट सूरत गुजरात में महासमुंद की अनन्या प्रधान ने जीता कांस्य पदक

सीनियर वर्ग में मीरा पंडा ने एवं सब जूनियर वर्ग में अनन्या प्रधान ने जीता कांस्य पदक

महासमुंद - 16 वीं राष्ट्रीय कुडो टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम सूरत गुजरात में दिनांक 24 से 27 अक्टूबर 2025 तक कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम में महासमुंद जिले से 06 खिलाड़ी जिसमें सब जूनियर वर्ग में अनन्या प्रधान पिता प्रसन्न प्रधान, जूनियर वर्ग में संजना मुन्ना पिता महेश मुन्ना ग्राम सांकरा, मंजू खूंटे पिता राज कुमार खूंटे ग्राम लीमदरहा एवं सीनियर वर्ग में मीरा पंडा पिता मोतीलाल पंडा ग्राम छुवालीपतेरा, उपेंद्र प्रधान पिता धनुर्जन प्रधान ग्राम आरंगी एवं रघुनाथ नेताम पिता गोपाल नेताम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ महासमुंद के मीरा पंडा ने सीनियर महिला वर्ग कैटगरी में जम्मू कश्मीर के साथ हुए मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें मध्य प्रदेश के साथ मैच खेलकर कांस्य पदक प्राप्त कर पहले दिन ही खाता खोला था। आज खेले गए मैच में उपेंद्र प्रधान ने जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी से मुकाबला हुआ, मंजू खूंटे ने महाराष्ट्र के खिलाड़ी से मुकाबला किया, संजना मुन्ना ने महाराष्ट्र से मुकाबला किया, अनन्या प्रधान का मैच हुआ। अनन्या प्रधान ने गुजरात के खिलाड़ी से मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कर्नाटका के खिलाड़ी से मुकाबला कर फ़ाइनल में प्रवेश करने में सफल नहीं हुई। अनन्या प्रधान पिता प्रसन्न प्रधान ने टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया। सूरत में ही आयोजित फेडरेशन कप एवं अक्षय कुमार इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 27 से 31 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें महासमुंद जिले के खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन कर पदक जीतने की उम्मीद जताई गई हैं। जिले में कूड़ो खेल को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के पहल एवं सहयोग से कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिला कूड़ो संघ द्वारा विगत दो वर्षों से राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें सिरपुर, भंवरपुर, बागबाहरा एवं सांकरा में आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के खेल कौशल में सुधार एवं विकास होने के साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी करने में सहयोग मिला हैं। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन कर 16 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक एवं 21 कांस्य पदक सहित कुल 47 पदक जीतने में सफलता हासिल किया हैं। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीतने एवं महासमुंद जिले के खिलाड़ी मीरा पंडा एवं अनन्या प्रधान के कांस्य पदक जीतने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, सचिन भूतड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, टीकवेंद्र जाटवर, रेखराज शर्मा, छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रशिक्षक राजा कौशल, अध्यक्ष लिलिमा, खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज कुमार घृतलहरे, उपेंद्र प्रधान, रघुनाथ नेताम, मनीष साहू, भूपत साहू, मोतीलाल पंडा, प्रसन्ना प्रधान, उमा शंकर निराला, कैलाश निराला, सोनू छाबड़ा ने बधाई दीं

Post a Comment

Previous Post Next Post