श्री रामलला दर्शन अयोध्या यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत आयोजित इस पवित्र यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए। श्रद्धालुओं के चेहरों पर अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन की उत्सुकता और भक्ति का भाव स्पष्ट झलक रहा था
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण और “जय श्रीराम” के जयघोष के साथ हुआ। इसके पश्चात जनपद पंचायत पिथौरा के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवृष्टि कर शुभकामनाएं दीं
यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालु अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के साथ-साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन जीवन से प्रेरणा प्राप्त करेंगे। तीर्थयात्रियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, भोजन, आवास और चिकित्सा, प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई हैं
इस अवसर पर जनपद पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के माध्यम से प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिल रहा है, जो समाज में आस्था और संस्कारों के संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय पहल है
श्रद्धालुओं को शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी और प्रभु श्रीराम से सभी के कल्याण की कामना की
