Buildathon का अर्थ 'बिल्ड-थॉन' है, जो नवाचार और रचनात्मकता के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता या अभियान है, जैसे 'विकसित भारत बिल्डथॉन
महासमुंद -यह एक 'हैकथॉन' की तरह है, जहाँ छात्र और नवप्रवर्तक किसी समस्या का समाधान करने के लिए मिलकर प्रोटोटाइप बनाते हैं, डिज़ाइन करते हैं और विकसित करते हैं। यह प्रतियोगिता छात्रों में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है
मतलब: यह एक तरह की 'इनोवेशन मैराथन' है जिसमें प्रतिभागी मिलकर कोई समाधान या प्रोटोटाइप तैयार करते हैं
उद्देश्य: छात्रों में नवाचार, तार्किक सोच और उद्यमिता की भावना विकसित करना
उदाहरण: 'विकसित भारत बिल्डथॉन 2025' छात्रों को आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी समाधानों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करता है
इस कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलसोंडा जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के दो छात्राओं का राज्य से चयन नेशनल बिल्ड थान कार्यक्रम के लिए हुआ है जिसमें देश भर के छात्र छात्राओं से कल दिनांक 13 /10 /25 को 10.00 बजे से 12.00 तक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री माननीय श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी वर्चुअल बात करेंगे ।
दोनों छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं
