जिले के 111 उपार्जन केंद्रों के प्रभारी बनाए गए ग्राम पंचायत सचिव

जिले के 111 उपार्जन केंद्रों के प्रभारी बनाए गए ग्राम पंचायत सचिव



महासमुन्द, 17/11/2025

  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री विनय लंगेह द्वारा धान उपार्जन का कार्य सुचारु रुप से संचालित किये जाने हेतु जिले के 111 उपार्जन केंद्रों का संचालन ग्राम पंचायत के सचिवों को सौंपा गया है

 खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 धान खरीदी अंतर्गत विगत 12 नवंबर 2025 के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानो से धान खरीदी कार्य को सुचारु रुप से संचालित किए जाने हेतु  जिले के 111 उपार्जन   केंद्रों में ग्राम पंचायत सचिवो को उपार्जन केन्द्र प्रभारी का प्रभार सौंपा गया है

जारी आदेश के तहत इनमें से महासमुंद विकासखंड के 18 उपार्जन केंद्र,बागबाहरा एवं कोमाखान के 09 _09 , पिथौरा के 24 ,बसना के 30 एवं सरायपाली के 21 उपार्जन केंद्रों को ग्राम पंचायत सचिव के प्रभार में सौंपा गया है




Post a Comment

Previous Post Next Post