न्याय के लिए 6 साल की लड़ाई पीड़ित परिवारों का पुलिस पर गंभीर आरोप

न्याय के लिए 6 साल की लड़ाई पीड़ित परिवारों का पुलिस पर गंभीर आरोप

अंकोरी/बसना, 

ग्राम टांडापारा अंकोरी के कुंजलाल राठौर ने पुराने घावों को फिर से उजागर करते हुए बसना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 16 जनवरी 2019 को वे 407 वाहन से डोड़कीदादर  यात्रा पर गए थे। लौटते समय साल्हेझरीया के पास ड्राइवर दुर्गा प्रसाद पाणे ने शराब के नशे में वाहन पलट दिया। वाहन में 32 यात्री सवार थे – महिलाएं, पुरुष और बच्चे। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया था

पीड़ितों ने तुरंत बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की, जिसमें मृतकों व घायलों के लिए मुआवजे की क्लेम की गई। लेकिन 6 लंबे साल बीत चुके, न तो कोई मुआवजा मिला और न आरोपी पर कोई सख्त कार्रवाई हुई। कोर्ट ने कई बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए, फिर भी पुलिस का बहाना है कि वारंट उनके पास नहीं पहुंचा। टांडापारा निवासी नारायण राठौर ने बताया, "हम बार-बार थाने जाकर न्याय की गुहार लगाते हैं, लेकिन आरोपी दुर्गा प्रसाद पाणे को फरार बताते हैं। कुछ दिन पहले ही उसे गांव में घूमते देखा गया

पीड़ित परिवार पुलिस के ढुलमुल रवैये से आहत हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अब मानवाधिकार आयोग और एसपी महासमुंद को शिकायत देकर उचित कार्रवाई व न्याय सुनिश्चित कराएंगे। यह मामला  पुलिस की सुस्ती पर भी सवाल उठाता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर मुआवजा दिलाया जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post