Anti Narcoties Task Force (ANTF) की अवैध नशीली दवाइयों पर कार्यवाही
अवैध नशीले टेबलेट NITRAZEPAM की परिवहन करते 02 आरोपी महासमुंद पुलिस के गिरफ्त में
आरोपियों के कब्जे से 200 नग टेबलेट नशीला NITRAZEPAM एवं स्कूटी, मो0सा0, दो नग मोबाईल कुल जुमला रकम 91,462 रूपये जप्त
Anti Narcoties Task Force की टीम एवं थाना बसना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध नशीली दवाइयों व अवैध गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था कि
दिनांक 17.11.2025 को पुलिस की टीम के द्वारा खटखटी ओवर ब्रीज के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर एक्टीवा में दो व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे पुलिस टीम के द्वारा रोकने पर हड़बड़ा गये उनके हरकत को देखकर संदेह होने पर पुछताछ करने पर वाहन स्कुटी के डिग्गी में नशीली टेबलेट होना बताये तथा संदेहियों का नाम पता पुछने पर वाहन चालक ने अपना नाम (01) वतन डडेसना पिता लोकनाथ डडसेना उम्र 28 साल साकिन महलपारा वार्ड नं 09 पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द (छ0ग0) तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम (02) सहबाज खान पिता सब्बीर खान उम्र 28 साल साकिन वार्ड नं 1 अरेकेल थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 के रहने वाले बताये। बिना नंबर एक्टीवा स्कुटी के डिग्गी को खोलकर तलाशी लेने पर काला रंग के प्लास्टिक झील्ली में भरी हुई अवैध नशीली दवाई टेबलेट Nitrosun 10 Mg कम्पनी का जिसका फार्मुला Nitrazepam Tablets IP 20 पत्ता प्रत्येक पत्ते में 10 टेबलेट कुल 200 नग टेबलेट प्रत्येक टेबलेट का मुल्य 73.13 रूपया जुमला 1462.60 रूपये मिला। उक्त नशीली दवाइयों को ओडिशा से लाकर महासमुंद में बिक्री करना बताए। आरोपियों के कब्जे से 200 नग टैबलेट कीमती 1462.60 रूपये व 01 नग स्कूटी कीमती 90,000 रूपये कुल जुमला कीमती 91,462 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना बसना में अपराध धारा 21 NDPS एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई
