पिथौरा विकासखंड स्तरीय स्काउट गाइड का साइकिल हाईक का आयोजन
स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने बनाया बिना बर्तन के भोजन, किया तम्बू का निर्माण
पिथौरा /पिथौरा स्काउट गाइड संघ के द्वारा विकासखंड स्तरीय स्काउट गाइड का साइकिल हाईक का आयोजन हाइक लीडर एवं ब्लॉक सचिव श्री झनेश कुमार साहू की अगुवानी में बुनियादी विद्यालय पिथौरा से होते हुए भीथीडीह मार्ग से हायर सेकंडरी विद्यालय छिबरा 15 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पहुंची । रास्ते में भित्तिडीह ग्राम पंचायत के द्वारा चाय व जलपान की व्यवस्था की गई। शिविर स्थल छिबर्रा में स्काउट गाइड के बच्चों के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से तम्बू और बिना बर्तन से भोजन बनाया। सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर सभी टोली ने टेंट पिचिंग (तम्बू निर्माण) किया। आग के विभिन्न प्रकार और भोजन बनाने की कई विधियों से बिना बर्तन से भोजन बनाकर उसका प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि किसी भी बच्चे के शारीरिक, मानसिक,बौद्धिक,सामाजिक और आध्यात्मिक विकास के लिए स्काउटिंग से श्रेष्ठ और कोई विधा नहीं हो सकता। हाइकिंग भी एक साहसिक कार्य है और यह स्काउट के जीवन का परम आनन्दमय भाग है। कार्यक्रम में विकासखंड के 18 विभिन्न विद्यालय के 200 स्काउट गाइड बच्चे एवं 25 प्रभारी टीचर शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल अध्यक्ष स्काउट संघ,देवकुमारी चौधरी उपाध्यक्ष स्काउट संघ,राजेश चौधरी आजीवन सदस्य, गौरव चंद्राकर ब्लॉक मीडिया प्रभारी स्काउट संघ,सरपंच नंदिनी दीवान, श्याम सेन उप सरपंच, काशीराम धीवर, ललित यादव, शीला पटेल, भगवनंतीन निर्मलकर, आरती रात्रे, संतोष कुमार साहू, रामकुमार नायक,राजीव तिवारी, झनेश कुमार साहू, नरेश कुमार नायक, विजय सिंहा, रोहिणी कुमार देवांगन, नरसिंग पटेल, लेखराम साहू, विष्णुचरण पटेल,पतिराम पटेल, अंशुमन तांडी, पुष्पकांत साहू, विवेक कुमार दीक्षित, केशव पटेल, हिमांशु ठाकुर, सुकांति नायक ,अनिता मोहंती, भवानी कर, निर्मला चौधरी, संतोषी ठाकुर, हेमलता सावड़े, पद्मावती ठाकुर, उर्वशी बरिहा, वेदिका सिन्हा, अरुण कुमार देवता, राजेंद्र मारकंडे संकुल समन्वयक,राजेंद्र नंद, बबीता पटेल खेमप्रसाद पटेल, डुलेश्वर सिन्हा टिकाराम नायक, नीलिमा पटेल किरण पटेल नरेन्द्र बनंजारे विद्यालय के शिक्षक ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।स्काउट गाइड के भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत छिबर्रा द्वारा की गई थी

