पी. एम. श्री. सजेस पिथौरा के नए प्रिंसिपल के रूप में पद भार ग्रहण करने के उपरांत शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने श्री महेश कुमार साहू जी को पुष्प गुछ देकर स्वागत अभिनंदन किया
पिथौरा -आज पी.एम.श्री सेजेस पिथौरा के नया प्राचार्य श्री महेश कुमार साहू जी को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति पी.एम.श्री सेजेस पिथौरा के सदस्यों के द्वारा फूलो का गुलदस्ता देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिये इस अवसर पर समिति के सदस्यगण उपस्थित थे जिसमें श्री राजा बाबू उपाध्याय श्री प्रदीप कुमार जायसवाल श्री माखियार निषाद,श्री शिव शर्मा श्री रवि शुक्ला श्रीमती हिमाद्री भोई उपस्थित थे
Tags
पिथौरा
