जनता को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिलाकर ही रहेंगे कांग्रेस मोक्ष कुमार प्रधान
बिजली बिल माफी को लेकर बसना क्षेत्र में बढ़ी राजनीतिक सक्रियता
प्रदेश में बिजली बिल माफी को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है। जहां भाजपा सरकार 200 यूनिट बिजली बिल माफी को अपनी उपलब्धि बताने में लगी है, वहीं कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इसे अपर्याप्त बताते हुए जनता को पुनः बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिलाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं
बसना विधानसभा के सक्रिय नेता और जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कांग्रेस शासन में लागू बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर भाजपा ने प्रदेश की जनता से बड़ा लाभ छीन लिया है उन्होंने घोषणा की
जनता को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिलाकर ही रहेंगे यह हमारा संघर्ष है और इसे हम आखिरी दम तक लड़ेंगे
200 यूनिट माफी दिखावा, कांग्रेस की योजना जनता के लिए वास्तविक राहत
मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार की 200 यूनिट माफी योजना केवल झांसा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की बिजली बिल हाफ योजना के तहत लाखों परिवारों के बिल वास्तविक रूप से आधे हो जाते थे, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को सबसे अधिक राहत मिलती थी।
उन्होंने कहा
कांग्रेस की योजना गरीब, किसान, मजदूर और निम्न वर्ग की जेब में सीधी राहत देती थी। जबकि भाजपा की वर्तमान योजना बस घोषणा भर है। जनता को वास्तविक फायदा नहीं मिल रहा
बसना क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार पर उठाए सवाल
वहीं मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि बसना विधानसभा के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली खपत अधिक होती है। मोटर, पंप, कूलर, फ्रिज, पंखा और खेती-किसानी के उपकरणों के कारण ग्रामीण परिवारों का बिल आसानी से 300–400 यूनिट तक पहुँच जाता है। ऐसे में 200 यूनिट माफी से कई परिवार अभी भी भारी बिल भरने को मजबूर हैं
उन्होंने कहा कि सरकार जनता पर बढ़ते बिजली बोझ को नज़रअंदाज़ कर रही है, जबकि प्रदेश में महंगाई पहले ही रिकॉर्ड स्तर पर है
जनता कांग्रेस सरकार की योजनाओं को याद कर रही है
प्रधान ने कहा कि कांग्रेस शासन में बिजली बिल हाफ, 400 यूनिट माफी और उपभोक्ता हितैषी नीतियाँ प्रदेश की जनता के लिए बड़ी राहत थीं। उन्होंने दावा किया कि आज भी लोग उसी व्यवस्था की वापसी की मांग कर रहे हैं
उन्होंने कहा
भाजपा ने कांग्रेस की योजनाएँ बंद करके जनता को नुकसान पहुँचाया है। हम जनता की आवाज़ बनकर बिजली बिल हाफ योजना को फिर से लागू कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं
जन संघर्ष अभियान की शुरुआत करने की तैयारी
सूत्रों के अनुसार मोक्ष कुमार प्रधान जल्द ही क्षेत्र में बिजली बिलों को लेकर जन आंदोलन और जागरूकता अभियान शुरू करने की तैयारी में हैं। इसमें ग्रामीणों से फीडबैक लेकर सरकार तक आवाज़ पहुँचाई जाएगी
