बिछीया में महालक्ष्मी पूजा पर हरि कीर्तन का आयोजन पहुंचे मोक्ष कुमार प्रधान

 बिछीया में महालक्ष्मी पूजा पर हरि कीर्तन का आयोजन पहुंचे मोक्ष कुमार प्रधान

 ग्राम बिछीया में महालक्ष्मी पूजा महोत्सव के अवसर पर अष्ट प्रहरि नामयज्ञ एवं हरि कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गेर्रा (छत्तीसगढ़), खरसल (ओड़िशा), लुरुपाली और देउलतुण्डा सहित विभिन्न आमंत्रित दलों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी

इस धार्मिक आयोजन में बसना विधानसभा के सक्रिय कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान पहुंचकर दर्शन किए और क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन गांव में एकता, आपसी प्रेम और सामाजिक सद्भाव को मजबूत बनाते हैं

इस अवसर पर ग्रामवासियों ने मोक्ष कुमार प्रधान का स्वागत कर आभार व्यक्त किया

Post a Comment

Previous Post Next Post