सार्वजनिक महालक्ष्मी महोत्सव में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान
ग्राम माटीदरहा में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सार्वजनिक महालक्ष्मी महोत्सव इस वर्ष भी धार्मिक उत्साह और पारंपरिक विधि-विधान के साथ प्रारंभ हुआ। पूरे ग्राम में भक्तिमय वातावरण के बीच आयोजित इस महोत्सव में जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए
श्री प्रधान ने माँ महालक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी महोत्सव ग्राम की एकता, संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक है, जिसे वर्षों से ग्रामवासी मिलकर भव्य रूप में मनाते आ रहे हैं
इस अवसर पर ग्राम समिति द्वारा महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई, जिसमें कलश यात्रा एवं मूर्ति स्थापना, रामायण पार्टी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, का विशेष आयोजन कार्यक्रम शामिल किया गया।इस अवसर पर बच्चे, महिलाएँ तथा युवा बड़ी संख्या में सक्रिय रूप से आयोजन में भाग ले रहे हैं

