समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से पूर्व प्रशासन की कड़ी कार्रवाई

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से पूर्व प्रशासन की कड़ी कार्रवाई

14 नवम्बर 2025

कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देशानुसार आज जिले में विभिन्न स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान कुल 557 कट्टा/बोरी धान जब्त किया गया।ग्राम कोमाखान में एक किराना दुकान से 100 कट्टा धान जब्त किया गया। ग्राम टेमरी (तह. कोमाखान) में 100 कट्टा अवैध धान की जब्ती की गई।

नर्रा चेकपोस्ट में 40 कट्टा अवैध धान बरामद जप्त किया गया

 ग्राम गनेकेरा में 105 पॉकेट अवैध धान जप्त किया गया 

तथा  तहसील सराईपाली

के ग्राम मोहन्दा में फुटकर व्यापारी  के गोदाम से 212 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।इस तरह कुल जब्त धान: 557 कट्टा/बोरी जप्त किया गया। समस्त जप्त धान को संबंधित थाना में सुपुर्द किया गया।सभी मामलों में मंडी अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी

प्रशासन ने कहा है कि समर्थन मूल्य पर खरीदी से पूर्व अवैध धान के क्रय–विक्रय एवं भंडारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post