पी एम श्री स्कूल बसना में ड्रोन ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन
रायपुर स्थित श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट की IDEA लैब द्वारा बसना के पी एम श्री गवर्नमेंट स्कूल और मॉडर्न पब्लिक स्कूल में ड्रोन टेक्नोलोजी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्रों और टीचर्स को ड्रोन असेंबल करने और फ्लाई करने की ट्रेनिंग देने के साथ एयरोमॉडलिंग शो किया गया। ड्रोन और प्लेन को अपने सामने उड़ता देख स्टूडेंट्स रोमांचित हुए
श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट रायपुर की भारत सरकार द्वारा स्थापित एआईसीटीई आइडिया लैब का उद्देश्य स्टूडेंट्स में ड्रोन रोबोटिक्स पेटेंट रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देना है। स्कूल के प्रिंसिपल पुरोहित सर ने इस वर्कशॉप के आयोजन को स्टूडेंट्स और स्कूल टीचर्स के लिए काफी लाभदायक बताया और आगे भी ऐसे ही और वर्कशॉप को छात्रहित में कराते रहने की बात कही। IDEA लैब से ट्रेनर पंकज यादव जो कि भारत सरकार के सर्टिफाइड ड्रोन पायलट है ने बताया कि स्टूडेंट्स को ड्रोन के माध्यम से स्वरोजगार और व्यवसाय भी संभव है
