लक्ष्मी पूजा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान

 लक्ष्मी पूजा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान

 ग्राम नौगेड़ी में इस वर्ष भव्य रूप से आयोजित 26वें वार्षिक लक्ष्मी पूजा महोत्सव में जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके आगमन पर ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक विधि से स्वागत किया गया

मुख्य अतिथि मोक्ष कुमार प्रधान ने मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की और ग्राम व क्षेत्र की समृद्धि की मंगल कामना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में भाईचारे को मजबूत करते हैं और युवाओं को अपनी सांस्कृतिक परंपरा से जोड़ने का कार्य करते हैं

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर गाँव के अनेक सम्मानित नागरिक एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे

विशेष रूप से

 मोहरसे ओंगरे सरपंच नौगेड़ी,नरेश पटेल (पूर्व सरपंच),लिंगराज पटेल,लखेश्वर पटेल,सुरेश दास, बसंत प्रधान, अश्वनी प्रधान, प्रशांत पांडा, हिरदेश साहू,कुबेर प्रधान, उद्धव पात्र, निर्मल प्रधान, अखिलेश सामल इन सभी विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई तथा ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दीं

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बटोरा आकर्षण

महोत्सव के अंतर्गत राज्य स्तरीय भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। दर्शक दीर्घा में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था

ग्रामवासियों की उपस्थिति रही सराहनीय

पूरे कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजन, महिलाएं, युवा समितियाँ और सामाजिक संगठन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कीं

आयोजन समिति ने जताया आभार

ग्राम पंचायत एवं आयोजन समिति नौगेड़ी ने मुख्य अतिथि मोक्ष कुमार प्रधान सहित सभी अतिथियों व ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ

Post a Comment

Previous Post Next Post