कृष्णाजन (हेरना) गोत्रीय सरसरिया प्रधान परिवार का द्वितीय भव्य पारिवारिक सम्मेलन सम्पन्न

 कृष्णाजन (हेरना) गोत्रीय सरसरिया प्रधान परिवार का द्वितीय भव्य पारिवारिक सम्मेलन सम्पन्न

कृष्णाजन (हेरना) गोत्रीय सरसरिया प्रधान परिवार का द्वितीय वार्षिक पारिवारिक सम्मेलन इस वर्ष भोथलडीह में बड़े ही उत्साह, सौहार्द और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले भर के 140 गाँवों से 1100 परिवारों के प्रतिनिधियों ने पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज की। करीब 8500 लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी ने इस सम्मेलन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया

मुख्य अतिथि मोक्ष कुमार प्रधान का संबोधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि

यह सम्मेलन समाज को जोड़ने और पहचान बनाने का मजबूत मंच है। पहले समाज के अधिकांश लोग एक-दूसरे से परिचित नहीं थे, लेकिन पिछले दो वर्षों में इस आयोजन के माध्यम से आपसी पहचान और आत्मीयता का दायरा अत्यंत व्यापक हुआ है। समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है, और इस सम्मेलन ने इसी शक्ति को मजबूत किया है

उन्होंने समाज के वरिष्ठ सदस्यों के अनुभव, युवाओं की सहभागिता और महिलाओं की बढ़ती उपस्थिति को भी सराहा

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज के सदस्यों को एक मंच पर लाना, आपसी परिचय बढ़ाना, संस्कारों का संवर्धन करना तथा सामाजिक एकता को सुदृढ़ बनाना था। आयोजकों ने बताया कि पहले समाज के भीतर परिचय का दायरा सीमित था, परंतु अब ऐसे सम्मेलन लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं

सम्मेलन का पहला वर्ष झगरेडीह में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जिसमें समाज की विभिन्न शाखाओं ने हिस्सा लिया था। इस वर्ष दूसरा सम्मेलन भोथलडीह में आयोजित किया गया

कार्यक्रम के दौरान समाज के कई सदस्यों ने अपने विचार रखे और भविष्य में समाज की उन्नति, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं सांस्कृतिक संरक्षण जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई

Post a Comment

Previous Post Next Post