परसवानी मंडल के ग्राम परसवानी 21दिसम्बर को हिंदू सम्मेलन को होगा अयोजन
भारत माता को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने और समग्र हिंदू समाज को संगठित, जागृत और ऊर्जावान बनाने के उद्देश्य से 21 दिसंबर 2025 को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, मातृशक्ति व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे
कार्यक्रम का शुभारंभ शास.उच्च.माध्य.शाला.परसवानी से दोपहर 12 बजे कीर्तन मंडली के सान्निध्य में किया जाएगा। इस दौरान सभी भाई-बहन ग्राम भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण निर्मित होगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप श्री प्यारे लाल कोसरिया जी(राज मंहत अखिल भारतीय सतनामी समाज) एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री जयंती नायक(महिला प्रकोष्ठ प्रमुख गायत्री परिवार सांकरा ) मुख्य वक्ता श्री गोपाल यादव जी (प्रान्त सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) उपस्थित रहेंगे
