देवगंगा फ्यूलस जामपाली मे परम पूज्य संत सिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी के 269 वीं जयंती बनाया गया
आज दिनांक 18/12/2025 को देवगंगा फ्यूलस जामपाली मे परम पूज्य संत सिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी के 269 वीं जयंती बनाया गया। बाबा जी के जन्मदिन के इस पावन अवसर पर केक काटकर व श्रीफल द्वारा कार्यक्रम का संचालन देवगंगा फ्यूलस जामपाली के संचालक नानजी बाघमारे जी द्वारा पुष्प हार व श्रीफल से अतिथियों का सम्मान कर बाबा जी के शुभ सन्देश मनखे - मनखे एक बरोबर के रूप मे उद्बोधन दिया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि.. श्री जगत देवदास जी ( उप सरपंच जामपाली) विशिष्ट अतिथि, श्री पी आर पटेल जी , श्री विजय बंजारे , श्री हीरा जोगी , श्री विक्रम पटेल, श्री पवन ध्रुव , श्री सोमनाथ तोंडेकर , श्री रामेश्वर सोनवानी जी , श्री प्रीतम यादव जी श्री संत राम कुर्रे जी और समस्त स्टॉप गोरेलाल मधुकर, सलाम अंसारी, सागर दीवान, अरविन्द प्रधान और सुभाष कुर्रे जी उपस्थित रहे
