खुटेरी में छात्रों ने शहीद वीरनारायण सिंह जी को याद किए

 खुटेरी में छात्रों ने शहीद वीरनारायण सिंह जी को याद किए

आज 10 दिसम्बर 2025 को प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी के छात्रों ने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरनारायण सिंह को स्मरण करते हुए उनके शहादत दिवस पर नमन किये। इस अवसर पर बच्चों ने उनके छायाचित्र का पूजन कर तिलक वंदन किये। साथ ही वीरनारायण सिंह जी की याद में कक्षा पहिली व दूसरी के बालिकाओं ने छात्र कपिल के द्वारा लाये गए रजनीगंधा के पौधे का रोपण किये। छात्रसभा को पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी के प्रभारी प्रधानपाठक पालेश्वर पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि वीरनारायण सिंह हमारे छत्तीसगढ़ के गौरव है। ऐसे महापुरुषों का छायाचित्र अपने घरों में रखकर उनसे प्रजा हित की प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षक श्रीमती कुमुदिनी बरिहा ने वीरनारायण सिंह जी की वीरता का बखान किये। सहायक शिक्षक भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कक्षा शिक्षक होने के नाते पर्यावरण विषय कक्षा पाँचवी अध्याय 27 छत्तीसगढ़ के सपूत का उदाहरण देते हुए विषय से जोड़कर शहीद वीरनारायण सिंह जी के जीवन वृतांत का वर्णन किये जो श्रवणीय था।अंत में प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के प्रधानपाठक डोलामणी साहू ने अपने स्वरचित गीत *छत्तीसगढ़ के रतन बेटा

जेकर भुंइया सोनाखान

मान बढ़ाइस महतारी के

वीरनारायण वोकर नाम

 के वीरता  गीत बच्चों के साथ गाये। वन्देमातरम राष्ट्रीय गीत और शहीद वीरनारायण सिंह अमर रहे जय घोष के साथ सभा का समारोप हुआ

Post a Comment

Previous Post Next Post