आचार्य आशीष जी महाराज के मुखारविंद से रायपुर पुरानी बस्ती में भागवत कथा का रसपान कर रहे भक्तजन
रायपुर, पुरानी बस्ती में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ जो कि 15 दिसंबर 2025 से 21 दिसंबर 2025 तक अमृतमय धारा प्रवाहित हो रही है जिसमें व्यास कथावाचक आचार्य आशीष जी महाराज के मुखारविंद से अमृतमय धारा का प्रवाह हो रहा है और भक्तजन श्रद्धा भक्ति भाव से युक्त होकर के श्रवण पान कर रहे हैं पत्रकारों की चर्चा में महाराज जी ने बताया कि श्रीमद् भागवत महापुराण भगवान् वेदव्यास जी ने इसीलिए रचना की है ताकि हम सभी श्रीमद् भागवत महापुराण के अमृतमय वर्षा से सिंचित होते हुए इस जीवन को दया, ज्ञान, भक्ति के रूप में परम् कल्याण की ओर ले चलें, हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए इसका हमें बोध हो वास्तव में श्रीमद् भागवत कोई साधारण ग्रंथ नहीं है इसे आप पंचम वेद कहिए तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि इसमें संपूर्ण ज्ञान है गंगा नदी में अत्यधिक नहाने पर तो संभवतः जुकाम भी हो सकता है किंतु इस श्रीमद् भागवत रूपी गंगा में जितना डुबकी लगाएंगे उतने ही दिव्य होते जाएंगे
इस परम् कल्याणकारी श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक लूनिया जैन परिवार एवं सिंह परिवार हैं
