महासमुंद जिले के बागर पाली ग्राम में मितवा संस्था की महिलाओं के सक्रियता के चलते बाल विवाह होने से रोक लिया
महासमुंद जिले के बागर पाली ग्राम में मितवा संस्था की महिलाओं के सक्रियता के चलते बाल विवाह होने से रोक लिया गया तों की शान द्वारा बाल विवाह पर सशक्त कानून का प्रावधान किया गया है लेकिन आज भी कहीं ना कहीं इस कानून का गुपचुप तरीके से उल्लंघन करते पाया जाता है पिथौरा के ग्राम बगार पाली में आज इस तरह की घटना देखने के लिए मिला है जहां ग्राम बगार पाली के एक नाबालिक लड़की की शादी तैयारी कर लिया गया था और बारात भी पहुंच चुका था जिसकी जानकारी आंचल महिला संस्था मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति पिथौरा के सदस्य पिंकी ध्रुव नीरा ठाकुर पूजा सिंह को जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने इसकी सूचना तत्काल महिला बाल विकास अधिकारी को दूरभाष पर जानकारी देते हुए शासन को सहयोग मितवा संस्था की तपस्वी से किया गया मितवा संस्था के सदस्य पिंकी ध्रुव नीरा ठाकुर पूजा सिंह ने बताया है कि बाल युवक की जानकारी ग्राम बगार पाली में होने की सूचना संस्था के एक सर्वे के दौरान प्राप्त हुआ और मितवा संस्था के दोनों पक्ष को बैठक बाल विवाह को कानूनी अपराध बताते हुए इसे तुरंत बारात को समझाइए देते हुए वापस भेजा गया इस पूरे घटना के दौरान महिला बाल विकास अधिकारी एवं मितवा संस्था के उल्लेखनीय योगदान रहा ज्ञात हो कि पिथौरा अंचल में कहानीना कहीं बाल विवाह या किसी भी बाल मजदूरी की जानकारी मितवा संस्था को होती है वह विगत कुछ वर्षों से ऐसे कानूनी अपराधों को रोकने के लिए सक्रियता से बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं पहले भी ऐसे कई बारी बाकी जानकारी होते ही उसे संस्था के द्वारा रोका गया है संस्था की कार्य की प्रशंसा आम नागरिक कर रहे हैं
