जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस सेजेस भंवरपुर में संपन्न

 जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस सेजेस भंवरपुर में संपन्न



महासमुंद 18 दिसंबर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती 2025 अंतर्गत बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आज 18 दिसंबर को जिला प्रशासन एवं श्रीमती संगीता सिंग उपसंचालक समाज कल्याण विभाग महासमुंद के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भंवरपुर में किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद श्रीमती मोंगरा किशन पटेल, अध्यक्षता कृष्ण कुमार सिदार सरपंच ग्राम पंचायत भंवरपुर, विशिष्ट तिथि श्रीमती देवकी पुरुषोत्तम दीवान सभापति जिला पंचायत महासमुंद, श्री लोकनाथ बारी सदस्य जिला पंचायत महासमुंद, कृष्ण कुमार पटेल सदस्य जनपद पंचायत बसना, तिलकराम पटेल अध्यक्ष आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह, मिलाप निराला प्रतिनिधि अध्यक्ष जनपद पंचायत बसना, श्रीमती संतोषी मोहरसाय ओगरे सरपंच ग्राम पंचायत नौगढ़ी, मनोज नंद प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भंवरपुर, अध्यक्ष भारत माता वाहिनी धनापाली श्रीमती भागवती पटेल, विजय कुमार सिंहा, ए पी द्विवेदी कार्यालय समाज कल्याण विभाग महासमुंद, राज नारायण शर्मा, गिरधारी पटेल, रूप सिंह सिदार, जयराम सिदार, प्रेमचंद बंजारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा गुरु घासीदास एवं मां भारती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह के संस्थापक/ संचालक दुखनाशन प्रधान ने समाज में आपसी सौहार्दव समरसता का संदेश देकर मानव जाति के कल्याण हेतु संघर्ष करने वाले सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत शिरोमणि पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा मनखे मनखे एक समान का प्रेरक संदेश देने वाले बाबा गुरु घासीदास जी ने अपने जीवन के प्रमुख सिद्धांतों में नशाखोरी जैसे बुराइयों से दूर रहने का उपदेश दिया। गुरु घासीदास जानते थे सभ्य समाज की परिकल्पना नशापन से दूर रहकर ही किया जा सकता है।
गुरु बाबा घासीदास के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने तथा मन वचन और कर्म से अहिंसा करने तथा सभी प्राणियों के प्रति दया और करुणा रखने के लिए प्रेरित किया। कम उम्र की बच्चों द्वारा नशापन खासकर शराब सेवन की ओर अग्रसर को वर्तमान समय के लिए दुर्भाग्य जनक बताया। प्रधान द्वारा आगे कहा यदि आपको कोई दोस्ती की कसम देकर शराब पिलाने की कोशिश करें, तो आप उसे अपनी दोस्ती की कसम देकर शराब न पीने की सलाह देने की बात कही।
मुख्य अतिथि श्रीमती मोगरा किशन पटेल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया जब तक हम स्वयं अपने घर से नशा से दूर रहने का प्रयास न करें तब तक नशामुक्ति का यह कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता , बाबा गुरु घासीदास जी ने जीवन पर्यंत समाज सुधार का कार्य क्या आज हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उनके बताए मार्ग में चलकर अन्य को भी प्रेरित करें।
कार्यक्रम को जिला पंचायत सभापति श्रीमती देवकी पुरुषोत्तम दीवान द्वारा गांव-गांव में कम उम्र के बच्चों द्वारा शराब सेवन की प्रवृत्ति जो बढ़ रही है उस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया सर्वप्रथम बच्चों को नशा से दूर रखने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे , उन्होंने उदाहरण स्वरूप बताया कि घर से निकलते वक्त अपने बच्चों को हम सावधानी पूर्वक आने जाने की बात इसलिए करते हैं क्योंकि राह में अनेक शराब सेवन करने वाले व्यक्तियों द्वारा कहीं दुर्घटना न कर दे। उपस्थित लोगों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
जनपद सदस्य जनपद पंचायत बसना कृष्ण कुमार पटेल द्वारा संबोधित करते हुए कहा नशापान , शराब सेवन की पुरातन प्रथा को जब तक हम मूल रूप से समाप्त नहीं कर देते तब तक विकास संभव नहीं है |मंच के माध्यम से सरकार को अवगत कराना चाहा की सरकार द्वारा ऐसी कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे शराब रूपी अभिशाप से लोग वंचित रह कर और अपनी जीवन यापन शांतिपूर्वक कर सकें। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य लोकनाथ बारी,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मिलाप निराला, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर ने भी संबोधित किया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच ग्राम पंचायत भंवरपुर श्री कृष्ण कुमार सिदार, पंचगण, विजय कुमार सिंहा, ए पी द्विवेदी कार्यालय समाज कल्याण विभाग महासमुंद, राज नारायण शर्मा, गिरधारी पटेल रूप सिंह सिदार, जयराम सिदार, प्रेमचंद बंजारा, सचिव ग्राम पंचायत भंवरपुर देवधर चौहान, भुवनेश्वर चौधरी सचिव ग्राम पंचायत नौगढ़ी, ललित भोई सचिव ग्राम पंचायत उमरिया, पुरुषोत्तम दीवान, भारत माता वाहिनी के अध्यक्ष मोली बाई भोई बिछिया, भागवती पटेल धनापाली, रथबाई ओगरे नौगढ़ी, बसंती चौहान लंबर, शुभलता शर्मा भंवरपुर, पंचगण ग्राम पंचायत भंवरपुर एवं ग्रामवासी भंवरपुर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम संचालन पुरुषोत्तम दीवान द्वारा किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post