महासमुंद जिलांतर्गत, बसना विकासखण्ड के ग्राम नौगड़ी मे नशामुक्ति अभियान को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद

महासमुंद जिलांतर्गत, बसना विकासखण्ड के ग्राम नौगड़ी मे नशामुक्ति अभियान को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद

बसना विकासखण्ड के ग्राम नौगड़ी में सरपंच संतोषी मोहरसाय ओगरे के नेतृत्व में ग्राम के सैकड़ों महिला-पुरुष,युवा बुजुर्गो द्वारा 

ग्राम नौगड़ी को नशामुक्त बनाने की दिशा में ग्राम के देवगुड़ी चौक में सामुहिक मिटिंग कर एकता के साथ ग्राम में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को प्रेरित किया गया

ग्राम में सामुहिक रूप से निर्णय लिया गया कि,आज पर्यंत पश्चात

 ग्राम मे किसी भी व्यक्ति द्वारा  अवैध गांजा,शराब बनाने या बेचने पर मनाही होगी 

इस दौरान ग्राम प्रमुखों ने बताया कि, गांव में ही लोगों को अवैध गांजा व शराब की उपलब्धता से शराबखोरी का चलन चरम पर है। गली मुहल्ले में अनेक जगह  अवैध शराब बिकने से शराबी अमानक  शराब पीकर अपना स्वास्थ्य खराब करने के साथ गांव के सौहार्दपूर्ण वातावरण को भी बिगाड़ रहे हैं

शराबी नशे में धूम होकर गांव में माता बहनों का भी खयाल कर रहे हैं और आये दिन गाली गलौज करते रहते हैं।

अमानक अवैध शराब की गांव में उपलब्धता से कम उम्र के किशोर व युवा इसका शिकार हो रहे हैं

गांव को  नशा के चंगुल से बचाने

क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठित समाजसेवी, जनप्रतिनिधि,संत महंत एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में ग्राम में सामुहिक मिटिंग कर लोगों को नशा के दुष्परिणाम को समझाते हुए प्रेरित किया गया

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सीमा त्रिलोचन नायक,जिला पंचायत सदस्य देवकी दीवान, प्राचीन कबीर कुटी से महंत लखन मुनि साहेब, सरपंच संतोषी मोहरसाय ओगरे, लिंगराज पटेल, गायत्री परिवार से जयदेव प्रधान, परदेशी पटेल , एवं ग्राम के पंचगण,एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post