_आईटीआई कॉलेज दर्राभाटा में नशा मुक्ति अभियान का सफल आयोजन किया गया

 सरायपाली _आईटीआई कॉलेज दर्राभाटा में नशा मुक्ति अभियान का सफल आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवक युवती शामिल हुए 


इस कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड संयोजिका श्रीमती नमिता साहू द्वारा किया गया, 

नमिता साहू ने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीओपी श्रीमती ललिता मेहर रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को प्रभावित करता है, इसलिए युवाओं को इससे दूर रहकर अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहिए। ओर इस कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की ओर बधाई शुभकामनाएं दी 

इस अवसर पर जिला संयोजिका श्रीमती अनिता चौधरी एवं दुर्गा वाहिनी की जिला सह संयोजिका श्रीमती ललिता सिदार ने भी अपने विचार व्यक्त किए और नशा मुक्त समाज निर्माण में महिलाओं एवं युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला

कार्यक्रम में प्रगति कॉलेज की निदेशक मैडम श्रीमती टिलेश्वरी पटेल, कौशल विकास प्रशिक्षक श्रीमती सुजाता साहू, आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य श्री हिमांशु साहू तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर शिक्षा, कौशल और संस्कारों के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य निर्माण का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post