महासमुंद लगातार अवैध रूप से उड़ीसा की ओर धान पर सरायपाली राजस्व की की टीम बड़ी बड़ी कार्यवाही कर रही हैं उसी तरह एक बड़ी कार्यवाही की गई हैं सरायपाली तहसील के ग्राम मुरमुरी चौक में तहसीलदार श्रीधर पंडा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई की तहसीलदार श्रीधर पंडा ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में एक माजदा गाड़ी से 100 कट्टा धान अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ी गई
सरायपाली तहसीलदार श्री पंडा ने बताया कि यह धान बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को रोककर जांच की, जिसमें परिवहन संबंधी किसी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद गाड़ी और धान को जब्त कर लिया गया। जब्त धान और वाहन को सिंघोड़ा थाना में सुपुर्द कर दिया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रात्रि गस्त पर लगातार कर रही
कार्रवाई में राजस्व की टीम
तहसीलदार श्रीधर पंडा नायब तहसीलदार हरी प्रसाद भोई पटवारी गजेंद्र नायक पटवारी मजेश भोई नगर सैनिक तरुण मांझी। उपस्थित थे
