पुलिस आरक्षक भर्ती में सभी वर्गों का कट-ऑफ समान करने तथा चयन सूची में पारदर्शिता लाने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रदेशभर में असंतोष के स्वर तेज हो रहे हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि भर्ती में जारी कट-ऑफ को लेकर अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। युवाओं का आरोप है कि परिणाम जारी करने में स्पष्टता नहीं बरती गई है
मोक्ष कुमार प्रधान ने आगे कहा सरकार को चाहिए कि प्रत्येक वर्ग का कट-ऑफ स्पष्ट रूप से जारी करे तथा चयन सूची पारदर्शी तरीके से प्रकाशित की जाए। अभ्यर्थियों की जानकारी गुप्त रखते हुए यह बताया जाए कि किस वर्ग में कितने अंक पर चयन हुआ है, ताकि किसी भी प्रकार की शंका न रहे।उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि भर्ती प्रक्रिया में न्याय सुनिश्चित किया जाए और सभी वर्गों को समानता एवं पारदर्शिता का भरोसा मिले
