नेवता भोज से सुदृढ़ हुई सामुदायिक सहभागिता

 नेवता भोज से सुदृढ़ हुई सामुदायिक सहभागिता



 अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन




महासमुंद, 16 दिसम्बर 2025/ विकासखण्ड बागबाहरा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहगांव में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत अतिरिक्त पोषण एवं सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेवता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम बागबाहरा श्रीमती नमिता मारकोले द्वारा बच्चों को नेवता भोज कराया गया। साप्ताहिक समय-सीमा बैठक पश्चात विकासखण्ड के समस्त आला अधिकारी विद्यालय पहुँचे और बच्चों के साथ पंक्तिबद्ध बैठकर दोपहर का भोजन किया। अधिकारियों की उपस्थिति से बच्चे अत्यंत उत्साहित एवं प्रसन्न नजर आए तथा विद्यालय परिसर में आत्मीय एवं उत्सवपूर्ण वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम बागबाहरा श्रीमती नमिता मारकोले ने कहा कि बच्चे समाज और राष्ट्र का भविष्य हैं। उनका शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। मध्यान्ह भोजन योजना बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के साथ-साथ विद्यालय में उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। नेवता भोज जैसे आयोजनों से बच्चों को यह संदेश मिलता है कि प्रशासन और समाज दोनों उनके साथ हैं। उन्होंने बच्चों को नियमित अध्ययन, अनुशासन, आत्मविश्वास एवं निरंतर परिश्रम के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सीईओ जनपद पंचायत श्री मंडावी ने कहा कि शिक्षा और पोषण का संतुलन बच्चों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी प्राप्त होता है जब उनमें समाज की सक्रिय सहभागिता हो। नेवता भोज सामुदायिक सहयोग का सशक्त उदाहरण है, जिससे बच्चों में अपनत्व की भावना विकसित होती है। उन्होंने बच्चों से शिक्षकों के मार्गदर्शन में निरंतर सीखते रहने तथा अपने परिवार, विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। तहसीलदार श्री नितिन ठाकुर ने बच्चों को कहा कि आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं। विद्यालय में सीखे गए संस्कार, अनुशासन और मेहनत आगे चलकर जीवन में ऊंचाइयों तक पहुँचने में सहायक होते हैं। उन्होंने बच्चों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सीएमओ श्री गिरीश चंद्रा, कोमाखान तहसीलदार श्री हरीश ध्रुव, सीडीपीओ श्रीमती मनीषा साहू, बीएमओ श्री बी.एस. बढ़ई, एबीईओ श्री रामता मन्नाडे, बीआरसी श्रीमती भुपेश्वरी साहू,सब इंजीनियर पीडब्लूडी साहू मैडम सहित विद्यालयीन स्टाफ, प्राचार्य श्री देवेंद्र चंद्राकर, चेतन साहू, संकुल समन्वयक हुलास दीवान, शैलेन्द्र ठाकुर, रामसिंह नाग, पुरुषोत्तम डड़सेना, मनोज साहू, रामप्रसाद दीवान, झगेश साहू, छोटू निषाद, पद्मा ध्रुव, भूपेश जसपाल एवं अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post