CSCS डायरेक्टर बलदेव भाटिया से मिले PCA संयोजक मनमीत छाबड़ा
युवा क्रिकेट प्रतिभाओं के भविष्य पर चर्चा
पिथौरा। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (Chhattisgarh State Cricket Sangh – CSCS) के डायरेक्टर बलदेव सिंह भाटिया से पिथौरा क्रिकेट अकादमी (PCA) के संयोजक मनमीत सिंह छाबड़ा ‘रिक्की’ ने सौजन्य मुलाकात की
इस अवसर पर पिथौरा क्षेत्र में क्रिकेट संरचनाओं के विकास, युवा खिलाड़ियों के लिए उन्नत प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा जिला स्तर की प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय मंच से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई
मनमीत सिंह छाबड़ा ने PCA द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों, स्थानीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं और उभरती हुई प्रतिभाओं की जानकारी साझा करते हुए पिथौरा क्षेत्र में बेहतर खेल अधोसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) की आवश्यकता पर बल दिया
वहीं, लंबे समय से छत्तीसगढ़ क्रिकेट के संगठन, संचालन और राज्य स्तरीय क्रिकेट ढांचे के विकास से जुड़े बलदेव सिंह भाटिया ने PCA के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने क्षेत्रीय क्रिकेट को सशक्त बनाने तथा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव मार्गदर्शन एवं सहयोग का आश्वासन दिया।
खेलप्रेमियों का मानना है कि यह मुलाकात पिथौरा क्रिकेट अकादमी के लिए एक सकारात्मक और दूरगामी परिणाम देने वाला कदम साबित होगी, जिसका लाभ आने वाले समय में स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा
