नेशनल हेराल्ड मामले में ED की कार्रवाई पर कांग्रेस का हमला

 नेशनल हेराल्ड मामले में ED की कार्रवाई पर कांग्रेस का हमला

मोदी सरकार की साज़िश कोर्ट में ढेर हुई : मोक्ष कुमार प्रधान

नेशनल हेराल्ड (यंग इंडियन) मामले को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर तीखा हमला बोला है। जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के सक्रिय नेता मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि इस मामले में ED की कार्रवाई पूरी तरह फर्जी, अवैध और दुर्भावनापूर्ण थी, जिसे न्यायपालिका ने खारिज कर दिया है

मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि माननीय न्यायालय ने यंग इंडियन केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ की गई ED की कार्रवाई को असंवैधानिक और आधारहीन मानते हुए स्पष्ट किया है कि इस मामले में न तो ED के पास वैध अधिकार क्षेत्र था और न ही कोई FIR दर्ज थी। उन्होंने कहा कि बिना FIR के किसी भी प्रकार का मामला बनता ही नहीं है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जिस केस को वर्षों तक भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार और मीडिया ट्रायल के लिए इस्तेमाल किया, वह कानूनी रूप से टिक नहीं पाया। उनके अनुसार अदालत की टिप्पणियों से यह साफ होता है कि इस मामले में कोई मनी लॉन्ड्रिंग नहीं है,

कोई आपराधिक आय नहीं पाई गई और किसी भी प्रकार का संपत्ति हस्तांतरण नहीं हुआ। मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि यह फैसला केंद्र सरकार की उस राजनीतिक प्रतिशोध की नीति को उजागर करता है, जिसमें जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को डराने और बदनाम करने की कोशिश की गई। उन्होंने इसे “राजनीतिक विच हंट” करार देते हुए कहा कि सत्य के सामने इस तरह की साज़िशें ज्यादा देर तक टिक नहीं सकतीं

अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है—हम न झुके थे, न झुकेंगे। हम सत्य और हर भारतीय के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। यह केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की जीत है

Post a Comment

Previous Post Next Post