रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में खेल दिवस का आयोजन

 रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में खेल दिवस का आयोजन

29/8/2025 दिन शुक्रवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे खेलेगा देश खिलेगा देश एक घंटा खेल के मैदान मे का सफल आयोजन किया गया 

इसी तत्वाधान में  रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मासी में खेल दिवस को पूरे जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के डायरेक्टर श्री शक्ति अग्रवाल जी द्वारा किया गया 

 खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई बैडमिंटन केरम शतरंज वालीबाल क्रिकेट इत्यादि

 डी फार्म, बी. फार्म, एम. फार्म मे अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों खेल दिवस मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित किये व पूरे जोश  के साथ अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया

 कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्राचार्य डॉ. डी. के. प्रधान सर वह डॉ. हरीश गुप्ता जी द्वारा इनाम वितरित किए गए 

 इस आयोजन को सुचारू से संपन्न करने में कॉलेज के प्राध्यापक जय कुमार चंद्रा, आकाश गुप्ता, विशाल राज भारती, धीरेन्द्र कुमार शांडिल्य, खगेश राम, अजय बेहरा,प्रवीण भोई, भावेश यादव,डॉक्टर ईश्वरी चौधरी, आभारानी,कीर्ति रावत, प्रीति सिंह,तृप्ति गुप्ता, पूजा पात्रा, दिनेश यादव का विशेष योगदान रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post