आदिवासी समाज के तत्वाधान में बेटा जौतिया महापर्व एवं चिल्हारीडार पूजन कार्यक्रम का आयोजन
बार नवापारा- कसडोल बेटा जौतिया महापर्व एवं चिल्हारीडार पुजा कार्यक्रम इस वर्ष ग्राम छिबर्रा,बाघामुड़ा (सुवरमाल राज) जिला महासमुन्द में 15 सितम्बर सोमवार शाम 4 बजे से रात्रिकालीन रखा गया है।यह कार्यक्रम हर वर्ष समाज के द्वारा आयोजित किया जाता है।जिसमें परम शक्ति बुढ़ादेव के पुजा पश्चात गोंड़ समाज के धर्म संस्कृति,रीति-नीति,नेंग जोंग,रुढ़ी,प्रथा,परम्परा,पुनर्जागरण पर गुरूदेव मंगतु जगत ध्रुवा द्वारा इन विषयों पर गोंड़ समाज के बीच विस्तार से चर्चा करेंगे । सुआ,कर्मा,गीत,संगीत,रेला पाटा नृत्य जैसे रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि जागरण के दौर में प्रस्तुत किया जाएगा।दिन में माताएं बेटा-बेटी की रक्षा सुरक्षा,खुशहाली के लिए माता कली कंकाली का 24 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगी। पिछले वर्ष पांच हजार से अधिक माताओं ने उपवास रखा था। कार्यक्रम के मौके में समाज के गौरवशाली इतिहास एवं संवैधानिक विषयों पर समाज के प्रबुद्धजन एवं समाज प्रमुखों द्वारा चर्चा की जावेगी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जय सिंघा धुर्वा सेवा समिति के सदस्य एवं बाघामुड़ा समाज प्रमुख युद्ध स्तर पर भीड़कर सभी अतिथियों व आगंतुकों को आमंत्रण पत्र भेंट कर आमंत्रित रहें हैं। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से श्रद्धालु गण होंगे उपस्थित

