सूदखोरी भयादोहन 2 के काले खेल का पर्दाफाश बंटी बबली (उर्फ)पिंकी–हेमलाल सिन्हा दंपति पर FIR

 सूदखोरी भयादोहन 2 के काले खेल का पर्दाफाश बंटी बबली (उर्फ)पिंकी–हेमलाल सिन्हा दंपति पर FIR 

 आभास शर्मा बलौदबाजार -सूदखोरी की शिक़ायत: प्रार्थी की दास्तां ने जगाई संवेदनाएँ, प्रेस क्लब उतरा मैदान में

ज्ञापन( शिकायत) के बाद हरकत में आई पुलिस,लेकिन लेकिन FIR दर्ज करने की प्रक्रिया पर उठे सवाल

कर्जदारों से कई गुना वसूली, कानूनी जाल में फंसाने के आरोप

 आवेदक के सामने नहीं लिखी गई FIR, संदेह गहराया

मामले का सबसे बड़ा सवाल यह है कि पीड़ित के सामने FIR दर्ज नहीं की गई थी और न ही अब तक कॉपी सौंपी गई। ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि क्या पुलिस ने सभी पहलुओं को ईमानदारी से दर्ज किया है या फिर कहीं आरोपियों को बचाने की कवायद चल रही है

एफआईआर दर्ज होने के बावजूद “बंटी और बबली” दंपति खुलेआम शहर में घूम रहे हैं

पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच आगे बढ़ने पर इस नेटवर्क से जुड़े तीन और प्रभावशाली चेहरों का पर्दाफाश हो सकता है। ऐसा हुआ तो यह मामला जिले की सबसे बड़ी सूदखोरी और ठगी की साज़िश बन सकता है

जिले के बहुचर्चित सूदखोरी

 मामले में आखिरकार पुलिस ने पिंकी सिंहा एवं पति हेमलाल सिन्हा के विरुद्ध धारा 420, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया मामले में प्रार्थी हेमंत कन्नौजे की ओर पुलिस ने प्रार्थी बनकर एफ आई आर दर्ज किया है, किन्तु अब तक गिरफ्तारी ना होना नगर के आमजनों में चर्चा का विषय बन हुआ है 

प्रेस क्लब का स्पष्ट संदेश

प्रेस क्लब ने साफ कहा कि पत्रकारिता सिर्फ कलम की लड़ाई नहीं है, बल्कि जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरकर भी जनता की आवाज बनकर शासन-प्रशासन तक सच पहुंचाया जाएगा। प्रेस क्लब का यह रुख आम लोगों में भरोसा जगाने वाला साबित हुआ

सूदखोरी के काले खेल का पर्दाफाश बंटी-बबली (उर्फ)पिंकी - हेमलाल सिन्हा दंपति पर FIR, पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल 

जिले में सूदखोरी के काले खेल का बड़ा मामला सामने आया है। कर्जदारों से कई गुना वसूली करने और कानूनी जाल में फंसाने के आरोप में चर्चित बंटी-बबली (उर्फ पिंकी–हेमलाल सिन्हा) दंपति के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। यह कार्रवाई पीड़ितों की ओर से दिए गए ज्ञापन और शिकायत के बाद शुरू हुई

हालांकि, FIR दर्ज होने की प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि FIR उनके सामने दर्ज नहीं की गई और न ही अभी तक उसकी कॉपी सौंपी गई है। इससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि क्या पुलिस ने मामले के सभी पहलुओं को ईमानदारी से दर्ज किया है या फिर कहीं आरोपियों को बचाने की कवायद चल रही है

एफआईआर के बावजूद दंपति खुलेआम घूम रहे

मामला और भी गंभीर तब हो जाता है जब दर्ज FIR के बाद भी “बंटी-बबली” दंपति खुलेआम शहर में घूमते नजर आ रहे हैं। इससे पुलिस की कार्यवाही पर सवाल और गहराते जा रहे हैं

जांच में बड़े नाम आने की संभावना

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच आगे बढ़ने पर इस नेटवर्क से जुड़े तीन और प्रभावशाली चेहरों का पर्दाफाश हो सकता है। ऐसा हुआ तो यह मामला जिले की सबसे बड़ी सूदखोरी और ठगी की साज़िश बन सकता है

Post a Comment

Previous Post Next Post