जिला प्रशासन एवं कानून प्रशासन बलौदाबाजार की सार्थक पहल टूर दे बलौदाबाजार साई क्लोथान का रहा शानदार आयोजन

जिला प्रशासन एवं कानून प्रशासन बलौदाबाजार की सार्थक पहल टूर दे बलौदाबाजार साई क्लोथान का रहा शानदार आयोजन

 गोलू कैवर्त बलौदाबाजार- जिला प्रशासन जिला कलेक्टर दीपक सोनी ,कानून प्रशासन पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के संयुक्त सार्थक पहल के चलते आज जिला बलौदाबाजार में बहुत बड़ा आयोजन सफलता का नए कीर्तिमान स्थापित किये।दूर दे बलौदाबाजार साई क्लोथान का भव्य और शानदार आयोजन सुबह से रहा जिसको छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा ने आज प्रातः 7 बजे "टूर दे बलौदाबाजार साइक्लोथॉन" को हरी झंडी दिखाकर सोनबरसा वन विहार से रवाना किया। प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ साइक्लिंग भी की। भारत माता की जयघोष एवं भारी उत्साह के साथ साईक्लिस्ट मंजिल की ओर रवाना हुए

इस अवसर पर नगरपालिका  अध्यक्ष  अशोक जैन, उपाध्यक्ष जितेंद्र महले, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी,पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ  गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post