माता कौशल्या वेलफेयर फॉउंडेशन द्वारा इमलीभाटा में संचालित वृद्धजन सेवा सदन में निवासरत दादियों को भैया मनीष यदु जी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर दादियों को महाआरती में शामिल होने का अवसर दिया
सदन में निवासरत दादी ने माँ दुर्गा का रूप धारण किया
संस्था की अध्यक्ष उषा साहू ने बताया की उनके द्वारा निस्वार्थ सेवा ही संकल्प को लेकर वो सदन में निवासरत सभी वरिष्ठजनों को एक परिवारिक माहोल के साथ उनको खुश रखने की हर वो पहल कर रही है
"बड़े बुजुर्गों की सेवा और सम्मान के तुल्य इस सृष्टि में कोई पुण्य और आध्यात्मिक सुख नहीं
Tags
महासमुंद


